How to Send Message in Whatsapp Without Saving Number: जैसा की आप सभी को पता ही होता की जब भी हमे किसी को भी व्हात्सप्प के ऊपर कोई message भेजना होता है तो ऐसे में हम सबसे पहले उसके नंबर को सेव करते है. क्युकी बिना नंबर सेव किये हमारे व्हात्सप्प में उस व्यक्ति का नंबर show ही नही करता है. जिस कारण से हमे ना चाहते हुए भी दुसरे के नंबर को सेव करना पड़ता है.
अगर आपको भी इसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो यह पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको 100% Working Method बताएगें. जिसकी मदद से आप किसी को भी WhatsApp पर message कर सकते हो बिना उसके नंबर को सेव किये हुए. तो इसलिए आप इस पोस्ट के अंत तक बने रहे. क्युकी हम आपको यहाँ पर 2 तरीके बताने वाले है. जिसमे से आप कोई भी तरीका इस्तेमाल कर How to Whatsapp Without Saving Number on Android के बारे में सकते हो.
![]() |
How to Send Message in Whatsapp Without Saving Number |
How to Send Message in Whatsapp Without Saving Number ?
अगर आपको भी दुसरे का नंबर सेव नही करना है और आप चाहते है की बिना नंबर सेव किये दुसरे को WhatsApp Message कैसे करे तो आप निचे दिए गये 2 तरीको में से कोई भी एक तरीका का सितेमाल कर सकते हो. जोकि आपको आसान लगे.
पहला तरीका :- How to Send Message Without Save Number in Whatsapp
- सबसे पहले आपको अपने व्हात्सप्प में आ जाना है और अब आपको अपने ही नंबर के ऊपर उस व्यक्ति के नंबर को टाइप करके सेंड कर देना है.
- इसके बाद आपको उसी सेंड किये हुए नंबर के ऊपर क्लिक करना है.
- और Chat with +919877XXXX52 के उपर क्लिक कर देना है.
( याद रहे Chat With के आगे उस व्यक्ति का नंबर होगा, जिसको आप बिना नंबर Message भेजना चाहते हो. इसलिए कंफ्यूज न हो, जैसा की हमने दिखाया है की हमारे नंबर के लास्ट में 52 है )
- अब आप सीधे उस व्यक्ति के WhatsApp Chat Box में चले जाओगे, फिर आप वहां जो चाहे वो Message लिख के भेज सकते हो. जैसा की आप निचे इस Image में देख सकते हो.
दूसरा तरीका :- App का यूज़ करके WhatsApp Message कैसे भेजे बिना नंबर सेव किये हुए?
- आपको अपने मोबाइल में WA Pro app को ओपन कर लेना है, यदि यह app आपके फ़ोन में नही है तो आप निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके WA pro App को Download कर सकते हो.
- अब आपको Direct Chat के उपर क्लिक करना है .
- इसके बाद Mobile Number वाले सेक्शन में उस व्यक्ति का नंबर डालना है, जिसको आप Message करना चाहते है.
- यदि नंबर इंडिया से बाहर का है, तो सबसे पहले आपको Country Code को चेंज करना होगा. जिसके लिए झंडे वाले आइकॉन पर क्लिक करके उस कंट्री कोड को ऐड कर ले, जिस भी कंट्री का वो नंबर है.
- अब Message वाले बॉक्स में आपको वो Message लिखना है, जोभी आप सामने वाले को भेजना चाहते हो.
- और Start Chat on WhatsApp Button पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आप सीधे व्हात्सप्प में redirect हो जायेगे, अगर आपके फ़ोन में एक ही व्हात्सप्प है. जैसा की मेरे फ़ोन में 2 व्हात्सप्प है इसलिए वो पूछ रहा है की आप किस व्हात्सप्प से Message भेजना चाहते हो. तो मैं नार्मल WhatsApp को ही choose करुगा.
- आपको सीधे व्हात्सप्प में ही redirect कर दिया जायेगा वोभी उसी व्यक्ति के chat box में. जहाँ पर आप बिना नंबर सेव किये उसको Message कर सकते हो.
![]() |
how to whatsapp without saving number on android |
निष्कर्ष - How to Send Message in Whatsapp Without Saving Number
हमे उम्मीद है की अब आप सभी जान चुके होंगे की बिना नंबर सके किये किसी को भी व्हात्सप्प पर Message कैसे करते है. जहाँ पर हमने आपको 2 तरीके बताये है. जिसका इस्तेमाल करके आप अपना समय भी बचा सकते है. अगली बार जब भी आपको किसी अनजान को कोई Message भेजना हो तो आप उसके नंबर को सेव करने के झंझट में ना पड़े बल्कि हमारे द्वारा बताये गये तरीके का इस्तेमाल करे.
और आप हमे भी कमेंट्स में बताये की आपको कौन सा तरीका सबसे बेस्ट लगा और आप कौन सा तरीका यूज़ करने वाले है. अगर ऐसे ही आपको और भी Intresting Tipic के उपर जानकारी चाहिए है तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते है.
0 टिप्पणियाँ