Trading Kya Hota Hai | Trading Kitne Prakar KE Hote Hain | Trading Meaning in Share Market

Trading Kya Hota Hai | Trading Kitne Prakar KE Hote Hain | Trading Meaning in Share Market

हेल्लो दोस्तों आज हम जानेगे की intraday trading क्या होती है और ये Trading Kitne Type KI Hoti Hai और साथ ही साथ हम कुछ intraday trading tips के बारे में भी जानेगे ! अगर आप शेयर मार्केट में नये हो तो, आपको सबसे पहले स्टॉक मार्किट के बेसिक जानकारी होना बहुत जरुरी है जैसे -  Trading Kya Hai , Trading Meaning in Hindi और Trading Kitne Type KI Hoti Hai

क्युकी कई बार ऐसा होता है, की हमे शेयर मार्किट के बारे में सही से जानकारी न होने पर अपने पैसे को loos कर देते है और वही कुछ experts स्टॉक मार्किट में ट्रेडिंग कर के बहुत सारा पैसा कमा लेते है ! क्युकी इनके पास बहुत सारी सही जानकारी होती है, जिसके दम पर ये अपने पैसे को निवेश करके डबल कर लेते है !

अगर आप भी चाहते हो, की आपका पैसा अपने आप डबल हो सके तो सबसे पहले आपको investment और self inprovment के बारे में सीखना होगा ! चाहे तो आप इसके लिए books को पढ़ सकते हो, अगर आप books नही पढना चाहते हो तो आप हमारे साथ जुड़ सकते है ! जहा पर हम आपके लिए ऐसे ही content लाते रहेगे ! अगर अपने अभी तक stock market में invest नही किया है या फिर आप ये ही नही जानते की हम अपने पैसे को स्टॉक मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करे, तो ये पोस्ट आपके लिए काफी हद तक कारगर साबित हो सकती है !

what is trading meaning and many types of trading in hindi


Trading Kya Hoti Hai | Trading Meaning in Hindi

ट्रेडिंग क्या है -  ट्रेडिंग में हम किसी भी service को कम दाम में खरीद कर उसको उचित दाम में बेचना ही ट्रेडिंग कहलाता है ! अगर हम आसान शब्दों में कहे तो ट्रेडिंग में हम किसी भी product व् service को कम दाम में खरीदते है और फिर उसके मूल्य बढ़ जाने पर हम उसको profit के साथ बेच देते है ओर अपने लिए मार्जिन /  commission बुक करते है !


ट्रेडिंग का मुख्य मकसद कम समय में अपने लिए प्रॉफिट book करना होता है ! जिस कारन अधिक मात्रा लोगो का रुझान स्टॉक मार्केट की तरफ होने लगा है, अगर आप भी ट्रेडिंग से पैसा कमाना कहते है तो सबसे पहले आपको ट्रेडिंग के बारे में जानना होगा, की ये कितने प्रकार के होते है !!


Trading Kitne Prakar KI Hoti Hai (Types of Trading in Hindi)

> Intraday Trading ( इंट्रा-डे ट्रेडिंग )
> Delivery Trading ( डिलीवरी ट्रेडिंग )
> Positinal Trading ( पोजिसनल ट्रेडिंग )
> Swing Trading ( स्विंग ट्रेडिंग )
> Algo Trading ( अलगो ट्रेडिंग )
> BTST Trading ( बी टी एस टी ट्रेडिंग )
> Sculping Trading ( सक्लपिंग ट्रेडिंग )

Intraday Trading

What is Trading in Hindi - Intraday Trading में आपको एक ही दिन में स्टॉक को खरीद कर और market close होने से पहले अपने प्रॉफिट को book करना होता है ! इसमें आपको सुबह 9.15 के बाद अपने स्टॉक को खरीदना होता है और दोपहर में 3.30 से पहले अपने स्टॉक को बेचना होता है, इस process को ही हम इंट्राडे ट्रेडिंग  कहते है !


Delivery Trading

What is Delivery Trading in Hindi - delivery trading वह ट्रेडिंग है, जिसमे आपको किसी भी चीज़ की मनाही नही होती और न ही इसमें कोई time validity होती है, इसमें आप अपने स्टॉक को जब तक चाहे hold कर के रख सकते है या फिर चाहे तो आप उसी दिन बेच भी सकते है 

डिलीवरी ट्रेडिंग [ delivery trading ] सबसे best trading इसलिए मानी जाती है ! क्युकी इसमें आपको intraday की तरह कोई time limit नही होती है ! इसमें आप जब चाहे अपने शेयर को बेच सकते है ओर जब तक चाहे अपने स्टॉक को hold भी करके रख सकते है !

इस प्रक्रिया ( process ) में आपको किसी भी तरह की कोई भी मनाही नही है, चाहे तो आप इसमें आप अपने स्टॉक को एक दिन खरीद कर उसको उसी दिन ही बेच सकते है, और चाहे तो आप अपने स्टॉक को लम्बे समय तक hold करके रख सकते है ! अगर आप इसमें लम्बे समय तक निवेश कर के रखते है तो आप काफी अच्छे returne पा सकते है !


Positional Trading 

What is Positional Trading Positional Trading वह Process है,  जिसमें हम अपने शेयर को खरीद कर 1 महीने से लेकर 1 साल तक hold करके साख सकते है ! इसके बिच में जब आपको दिखे की आपके ख़रीदे हुए शेयर के भाव बढे है तो आप उसको बेच कर मुनाफा कम सकते है !

चलो हम इसको आसान शब्दों में समझते है – मान लो एक कंपनी है, जिसके प्रति शेयर की वैल्यू 1000 है और अपने उसी कम्पनी के 10 शेयर खरीद लिए है और अब कुछ महीने के बाद उसी शेयर में 20 पर्तिशत की growth आई और आपने तुरंत अपने शेयर को बेच कर अपने लिए 2000 का मुनाफा book कर लिया ! अब तो आप लोगो को ये concept क्लियर हो गया होगा !


Swing Trading

What is Swing Trading Meaning
स्विंग ट्रेडिंग intraday trading का प्रतिरूप है, जैसा की हम जानते है की 
intraday trading में हम अपने शेयर को सुबह 9.15 से लेकर 3.15 तक ही रख सकते है, intraday मार्किट बंद हने से पहले अपने शेयर को बेचना पड़ता है और वही स्विंग ट्रेडिंग में अपने शेयर को उसी दिन न बेच कर रात भर रखना होता है और इसको कुछ दिन से लेकर कुछ हफ्तों तक hold करके अपने लिए प्रॉफिट book कर सकते है व् मुनाफा कमा सकते है !

Algo Trading

अलगो ट्रेडिंग एक ऐसा Platform है, जो automaticly systmaticly रूप से काम करता है अगर आप भी अच्छा खासा प्रॉफिट कमाना चाहते है और ये भी कहते है की आपको buy या sell ही न करना पड़े सब कुछ आटोमेटिक हो जाये ! तो ये आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकता है !

इसमें आपको अपने आर्डर को लगाने की कोई जरुरत नही होती है, ये सब systems के algorithm के दिए गये निर्देशों के अनुसार ही कार्य होता है ! इसमें कुछ ऐसे instruction का पालन किया जाता है, जिसमे buy और sell की प्रक्रिया के अनुसार कुछ ऐसे instruction का उपयोग किया जाता है जो आपके stock buy and sell के process के अनुसार ही काम करता है और अपने आप ही stock buy and sell होते रहते है !

BTST Trading

BTST Trading में आज ख़रीदे हुए शेयर को अगले दिन बेचने को ही BTST Trading कहते है, क्युकी कई बार ऐसा होता है जब आप शेयर खरीदते है तो आपके शेयर प्राइस अचानक से गिर जाते है, तो आप इसको आज hold कर के अगले दिन प्रॉफिट के साथ बेच सकते है ! परन्तु intraday ट्रेडिंग में ऐसा नही होता है उसमे स्टॉक को खरीद कर उसको उसी दिन ही बेचना पड़ता है, उसमे उसको चाहे मुनाफा हो या नुक्सान परन्तु इसमें ऐसा नही है !

Sculping Trading

scalping trading में आप अपने शेयर को पुरे दिन hold करके नही रख सकते है ! इसमें आपको अपने स्टॉक को मार्किट खुलने से लेकर कुछ घंटो के लिए ही की जाती है जैसे की अपने किसी भी कंपनी के सहरे को 9.30 पर ख़रीदा और अब उसको आप कम से कम कुछ मिनटों से लेकर 1 या 2 घंटो के बिच में ही बेचना होगा और अपने लिए प्रॉफिट book करना होगा ! इस प्रक्रिया को ही हम scalping trading कहते है !

 

नोट -  इसमें दी गयी जानकारी सिर्फ education पर्पस के लिए है, अगर आप हमारे दिए गये निर्देशों के अनुसार ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करते है तो इसके हम जिम्मेदार नही होंगे ! इसके आप खुद ही उत्तरदायित्व होंगे .आपके स्टॉक मार्किट में व् किसी अन्य ट्रेडिंग में वित्तीय हानि होने से हमरा या हमारी वेब कम्युनिटी का कोई लेना देना नही होगा !


में आशा करता हु, आप सभी को Trading Kya Hota Hai व् Trading Kitne Prakar KI Hoti Hai ये जानकारी अच्छे से समझ आई होगी ! अगर अभी भी आपके मन में कोई भी शंका या सवाल हो तो आप हमे बेझिझक कमेंट्स करके पूछ सकते है ! हमे आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगी !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ