What is Google Algorithm in Hindi - Complete Guide in Hindi / Google Algorithm क्या है और ये कैसे काम करता है ?
हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में ये जानेगे की google algorithm क्या है और ये कैसे काम करता है अगर आप के blogger है या फिर अप एक digital marketer है तो ये आपको जरुरु पता होगा की google algorithm क्या है और ये कैसे काम करता है !
google अल्गोरिथम और गूगल अल्गोरिथम अपडेट की अगर आपको जानकारी होगी तो आपको अपनी वेबसाइट की seo ranking में काफी फायदा उठा सकते है और अपनी website को seo करके अपनी साईट को नंबर वन / गूगल के top web-page में renk करवा सकते है !
एक blogger को अपनी वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए गूगल अल्गोरिथम और गूगल अल्गोरिथम अपडेट के बारे पता ही नही बल्कि उसके अनुसार काम भी करना पड़ता है
वैसे आज के इस बदलते युग में गूगल भी अपने अल्गोरिथम को समय समय पर अपडेट करता रहता है तो आपको इसके अपडेट के बारे में भी पता होना चाहिये
अगर आपको नही पता की google algorithm क्या है , तो अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नही है क्युकी आज हम इस पोस्ट में यही जानेगे की गूगल अल्गोरिथम क्या है और ये कैसे काम करता है
What is Google Algorithm in Hindi / गूगल अल्गोरिथम क्या है ?
Google Algorithm एक ऐसा process है , जो लोगो द्वारा Search की गयी queries के लिए सर्च में आये Result को top page में renk करने के लिए उपयोग करता है !
Google search engine अपने users के एक्सपीरियंस अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए रेगुलर update लाता रहता है , ताकि Google अपने user को बेहतर से बेहतर परिणाम दे सके
गूगल अल्गोरिथम का मकसद है गूगल द्वारा सर्च किये गये जवाब / Query को अल्गोरिथम की मदद से गूगल अपने यूजर को सही व् सटीक जानकारी देना है यह समय समय पर अपडेट लता रहता है !
जिससे की इसके यूजर को Web Browsing में कोई दिक्कत न हो और उनको हमेशा नया अपडेट Content मिलता रहे !
गूगल अल्गोरिथम के update की मदद से ये उन साईट के कंटेंट को remove कर देता है या रैंकिंग पेज में काफी डाउन व् निचे कर देती है जो black hat seo कर के उपर आते है !
जब आप गूगल में कोई भी वर्ड सर्च करते है जिसे हम कीवर्ड भी कह सकते है आपके सर्च करते ही आपके सामने हजारो दिखाई देते है इसमें से कोई पेज पहले स्थान पर आता है तो कोई दुसरे स्थान पर आता है यानि की गूगल सर्च इंजन पेज रैंक के अनुसार ही परिणाम दिखता है !
ये सब काम गूगल अलोगोरिथ्म ही तय करता है की किस पेज को उपर दिखाना है किस पेज को निचे !
अगर आपको गूगल अल्गोरिथम अपडेट की जानकारी समय समय पर चाहिये तो आप इस ट्विटर अकाउंट को फॉलो क्र सकते है –
Google Algorithm Updates Twitter Handle
Google SearchLiaison - (@searchliaison) https://twitter.com/searchliaison?s=03
How does google algorithm work in hindi / अल्गोरिथम कैसे काम करता है ?
गूगल अल्गोरिथम अपने बहुत सारे अल्दोरिथ्म अपडेट करता रहता है जिनका मकसद है की उन सभी वेबसाइट को के कंटेंट को रैंकिंग पेज में उपर लाना होता है !
जो अपने पेज को लीगल तरीके से अपने webpage को ऑप्टिमाइज़ करते है और जो इलीगल तरीके से seo करते है उनके पेज [ page ] की रैंकिंग को कम क्र देता है
अल्गोरिथम एक ऐसे फ़िल्टर के रूप में काम करता है जो सभी वेब पेज को फ़िल्टर कर के अपने यूजर को best रिजल्ट देता है !
Google Algorithm काम इन 4 Proccess से मिलकर ही करता है -
- Crawling
- Webpage Anayze
- Pave Saver
- Search Query Filter
- 👉 Crawling
गूगल के boots इन्टरनेट की मदद से सभी वेबसाइट व् ब्लॉग के सारे डेटा को अपने index server में स्टोर कर लेता है !
- 👉 Webpage analyze
आपकी वेबसाइट के डेटा को गूगल अपने server में index करने के बाद आपकी वेबसाइट को analyze करता है !
- 👉 Save in server
इसके बाद गूगल आपकी वेबसाइट के सभी webpage को अपने server में सेव कर लेता है !
- 👉 Search query filter
अब इसके बाद आपके साईट से जुडी कोई जानकारी सर्च करता है तो गूगल अल्गोरिथम अपने हिसाब से आपके पेज को SERP में रेंक दी जाती है !
0 टिप्पणियाँ