What is Intraday Trading and Meaning in Hindi / इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है और इसका मतलब क्या है ?
 |
What is Intraday Trading and Meaning Hindi |
हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेगे Intraday Treding क्या है और कैसे काम करती है इसके बारे में सीखेगे ! वैसे आज कल इस दुनिया में पैसा किसको नही अच्छा लगता !
हर कोई चाहता है, की वो अधिक से अधिक पैसे कमाए, इसलिए बहुत से लोग अपने - अपने तरीके से पैसे कमाना चाहते है, सबके पैसे कमाने के अजीबो - गरीब तरीके होते है! सब कोई चाहते है , की वो किसी और क लिए काम न कर के खुद का काम करना चाहिये !
इसलिए बहुत से लोगो को investment व् stock market में रूचि होती जा रही है , और वो सब बिना किसी knowladge के stock market में कूद जाते है और किसी भी स्टॉक को खरीद लेते है बिना किसी जानकारी के, या फिर आपको कही से पता लगता है जैसे अपने सगे संबंधियों से की ये company profit में है या वो कंपनी प्रॉफिट में ! फिर आप लोग क्या करते है - स्टॉक खरीद लेते है और अपनी मेहनत से कमाया हुआ पैसा गवा देते है !
क्या आप लोग जानते है की मार्किट के भी कुछ Fundamentls, Strategies व् Rules है जिनका उपयोग कर के आप भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है तो चलिए शुरू करते है और जानते है की Intraday Treding क्या है और What is Intra-Day Trading ?
Intraday Treding क्या है
आप लोग को तो नाम से ही पता चल गया होगा - की intraday का मतलब क्या है , ''किसी भी Share को एक ही दिन के लिए अपने पास रखना ''Intraday Treding'' कहलाता है !
किसी भी Share को खरीद कर उसी दिन के अंदर आपके द्वारा ख़रीदे हुए Share को बेच कर Profit कमाना ही Intraday Treding कहलाता है !
जैसे की हम Share Market में Share को कम रेट पर खरीद कर अधिक दाम पर बेच देते है , ठीक इसमें भी वैसे ही करना पड़ता है , बस फर्क इतना है की इसमें हमको ''स्टॉक मार्किट'' की तरह लम्बे समय तक पैसे Hold / रोक कर नही रख सकते है , सुबह खरीद कर शाम को बेच देना ही Intra-day Treding कहलाता है !
Example-
मान लो सुबह आपने 9.15 पर कुछ शेयर ख़रीदे और उसको उसी दिन शाम को 3.00 बजे बेच दिए इस proccess को ही हम intraday treding कहते है !
Intraday Trading Defination in Hindi
Intraday ट्रेडिंग में ट्रेडर को एक ही दिन में पैसे लगा कर शेयर खरीद को उसे वापस प्रॉफिट के साथ एक ही दिन में बेचना ही Intraday Treding कहलाता है !
इसके बिच में आपको चाहे फायदा हो या नुक्सान ,आपको अपने शेयर बेचने ही पड़ेगे ! जिस कारन से बहुत से लोग अपना बहुत सा पैसा गवा देते है !
अगर आप उसी दिन अपने शेयर को नही बेच पाए तो अगले दिन आपको अपने शेयर को वापस आपने Demate Account लाने के लिए कुछ चार्ज देना पड़ेगा !
Advantage and Disadvantage
- इसमें बहुत कम समय में बहुत अधिक प्रॉफिट कमाया जा सकता है !
- इसमें सिर्फ 1000 रुपये से भी शुरू किया जा सकता है !
- इसमें अगर आपको नुकसान भी हो रहा है तब भी आपको अपने शेयर बेचने ही पड़ेगे !
- इसमें आपको पूरा दिन कंप्यूटर / मोबाइल से अपने शेयर पर निगाह रखनी पड़ेगी !
- इसमें एक दिन फायदा तो दुसरे दिन नुक्सान होना पक्का तय है !
Intraday Trading Tips in Hindi
- शेयर बाज़ार से अपडेट रहना !
- हाई प्राइस वॉल्यूम कंपनी को चुने !
- टारगेट बना के रखे की आप कितना प्रॉफिट और लोस सह सकते है !
- स्टॉप लोस स्ट्रेटेजी का उपयोग करे !
- छोटी मात्रा में पैसे निवेश करे , ताकि आपके पैसे डूब जाने पर भी आपको कोई प्रोब्लम न हो !
- intraday ट्रेडर को treding में नुक्सान से बचने के लिए - तीन E का पालन करना चाहिये - Entry Price, Exit Price, Escape Price.
Intraday Trading Rules in Hindi
- ट्रेडिंग बाज़ार का समय !
- एक ट्रेडर को बाज़ार का उतार चढाव का पालन कर के उसके अनुसार ही ट्रेडिंग करे !
- आपको प्रॉफिट प्राप्त करते ही आपको मार्किट से बाहर निकल आना चाहिये !
- ट्रेडिंग एक नोकरी की तरह है इसे हमेशा सीखते रहना चाहिए !
- स्टॉप लोस का उपयोग करे !
Intraday ट्रेडिंग में सफलता का कोई पक्का फार्मूला नही है , और नही ही अज तक कोई गैजेट या सॉफ्टवेर बनाया गया है जो आपको इसमें होने वाले नुकसान को सही -सही बता सके
परन्तु आप कुछ टिप्स व् Rules की मदद से आप मार्गदर्शन कर सकते है !
Intraday Trading में निवेश करने के लिए कोई भी सफल इन्वेस्टर नही कह सकता , बल्कि उन सभी सफल इन्वेस्टर का मानना है की अगर आप सच में financial freedom होना चाहते हो तो आप अपने पैसे को लॉन्ग टर्म के लिए ही Invest करे
Note -
Intraday ट्रेडिंग काफी वित्तीय जोखिम भरा है , हम आपको Intraday ट्रेडिंग करने मे बढ़ावा या सलाह नही दे रहे है , अगर आप हमारी पोस्ट से सिख कर ट्रेडिंग करते हो ,
तो इसके आप ही ज़िम्मेदार होंगे , हम इसके कोई उत्तरदायी नही होगे हमने बस मार्किट रिसर्च के अनुसार ही आपको जानकारी दी है
अगर आपको अपने पैसे इन्वेस्ट करने है तो आप matual fund में इन्वेस्ट कर सकते है
आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट्स कर के जरुर बताये अगर आप ऐसे और भी फाइनेंसियल जानकारी चाहते है तो अप हमारे साथ जुड़े रहे ! अगर आप को इससे रिलेटेड कोई Daught हो तो अप हमे कमेंट्स कर के पूछ सकते है !
0 टिप्पणियाँ