How to earn money online without investment | Fastest Way Earning Platform
नमस्कार दोस्तों आज हमारा भारत देश आत्मनिर्भर बन गया है। आज सब को आत्मनिर्भर होना जरूरी है चाहे वो पुरुष हो या महिला और कहीं महिलाएं चाहती भी है कि वह अपने खाली समय में कुछ काम करके पैसे कमा सके, इस लेख में हम बतायेंगे की महिला घर बेठे पैसे केसे कमाए? महिलाये घर बेठे 2 प्रकार से पैसे (Fastest Way) कमा सकती है।पहला है Online और दूसरा है Offline.
आज हम आपको इस पोस्ट में दोनों प्रकार से (Part Time Job From Home, homejobonline) सिखायेगे, की घर बैठे ऐसे कैसे कमाए और आज की ये पोस्ट महिलाओ के लिए खास होने वाला है ! जिसकी मदद से आप सभी महिलाये बिना बहार जाये, घर बैठे 25,000 से 50हज़ार + कमा सकती हो जबकि बहुत सी महिलाये कमा भी रही है ! आज हम आपको इस पोस्ट में घर बैठे पैसे कैसे कमाए इसके बारे में स्टेप by स्टेप जानेगे ! जिसकी मदद से आप भी आसानी से पैसे कमा सकते है !
घर बेठे महिला ऑनलाइन पेसे केसे कमाए?
हम इस पोस्ट में घर बैठे पैसे कमाने के बारे में जानेगे ! जिसमे हम कई सारे तरीके के बारे में भी बता करेगे ! जिसमे से कुछ online व् offline दोनों ही मोजूद होंगे ! उसमे से हम आपको कुछ बिना investment (how to earn money online without investment) वाले भी platform के बारे में बात करेगे ! यदि आप online पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास कुछ चीज़े जरुर ही होनी चाहिये जैसे की computer mobiles, internet connection और एक है जो आपके पास होना बहुत ही जरुरी है वो है पैशन !
यदि आप पैशन के बिना काम करते हो तो आप जल्दी ही हर मान जाओगे, और आप अपने काम को रिजल्ट न आने पर छोड़ दोगे ! इसलिए आपको online काम करने से पहले अपने अंदर उस पैशन को पहचानो ! जो आपको online पैसे कमाने में मदद करेगा ! चलो सीधे point पर आते है ! हम आपको निम्नलिखित online पैसे कैसे कमाए के बारे में बतायेगे
- ब्लॉगिंग(Blogging)
ब्लॉगिंग एक ऐसा डिजिटल platform है, जहा पर हम अपनी राइटिंग के जरिये अपने Ideas को शेयर करते है ! यदि आपको किसी भी फील्ड के बारे में थोड़ी भी जानकारी है साथ में लिखे का भी शोंक है तो आप इस ब्लॉगिंग फील्ड को चुन सकते है ! यदि आप ब्लॉगिंग करना चाहते हो तो आपको इसके लिए कही बहार जाने की जरुरत ही नही पड़ेगी ! ये काम आपको घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर (work form home for housewife) से ही करना होगा !
Minimum Investment:ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के लिए 0 से लेकर 3000 तक Invest करने पड़ सकते है !
Blog Earning: ब्लॉगिंग की मदद से आप 1 लाख तक या इससे उपर भी कमा सकते हो !
- यूट्यूब चैनल बनाए (Start Youtube Channel)
online income बनाने के लिए youtube भी एक बढ़िया platform है जिसकी मदद से भो आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो ! इसके लिए भी आपको किसी एक ऐसे फील्ड में एक्सपर्ट होना होगा ताकि आप youtube पर विडियो बना कर डाल सको ! यूट्यूब ने कई महिला को खाना पकाने, बागवानी, हस्तनिर्मित शिल्प, फैशन, कसरत, सौंदर्य ट्यूटोरियल आदि पर वीडियो के माध्यम से अच्छा पैसा कमाने में मदद की है। जैसे-जैसे यूट्यूब पर व्यू की संख्या बढ़ती है तो उसके साथ ही कमाई भी बढ़ती है ! यूट्यूब घर से कमाई शुरू करने का एक मजेदार तरीका है महिलाओ के लिए !
Minimum Investment: Youtuber बनने के लिए आपको कोई भी investment नही करनी पड़ती है! youtube के लिए आप बिलकुल free में विडियो बनाना शुरू कर सकते हो!
Profit: एक नार्मल सा youtuber आसानी से 40 से 50 हजार आसानी से कमा सकता है ! यदि आपके पास आपके अधिक subscriber है तो आप इससे कही अधिक भी कमा सकते है !
- एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
एफिलिएट मार्केटिंग एक product based कम्पनी है ! जहा पर आपको कंपनी के product को सेल करना होता है जिसके बदले आपको कम्पनी कुछ commishion प्रदान करती है ! यदि आप भी एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हो तो आप इस फील्ड को चुन सकते हो ! परन्तु आपको याद रहे एफिलिएट मार्केटिंग करने से पहले आपके पास ऑडियंस (Fan Following) होनी चाहिये, जिसको आप अपने product को लेने के लिए recomend कर सको !
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए जरुरी चीज़े :
1. Fan Following
2. Computer / Mobile Phone
3. Internet
Minimum Investment: Affiliate Marketing के लिए आपको इन्वेस्टमेंट नहीं करनी है आप 0रुपये से एफिलिएट मार्केटिंग स्टार्ट कर सकते है।
Profit: Affiliate Marketing से लोग हर महीने कम से कम 20हजार से 1 लाख तक कमाते है।
- फ्रीलांसर (Freelancer)
Freelancer एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो अपने skill (service) के बदले में लोगो से पैसे charge करता है ! यदि आपके अंदर भी कोई skill या talent है तो आप अपनी skill के दम पर बहुत सारे पैसे कमा सकते है ! इसे चाहे आप Online part time job (part time job from home) के रूप में भी कर सकते हो !
freelancer के लिए जरुरी चीज़े
1. Internet
Computer/Mobile Phones
3. Skill
Minimum Investment: इस काम को शुरू करने के लिए आपको पेसे नहीं बल्कि स्किल की जरूर पड़ेगी।
Profit: इस काम से आप बहुत ही आसानी से हर महीने 30 हजार से उपर कमा सकते हैं।
घर बेठे महिला ऑफलाइन पैसे केसे कमाए?
पहले हमने online घर बैठे पैसे कैसे कमाए के बारे में जाना, परन्तु अब हम ये जानेगे की महिलाये offline (part time job from home) घर बैठे पैसे कैसे कमा सकती है जो हम आपको निम्नलिखित पॉइंट्स में बताने वाले है !
- योगाक्लास (Yoga Class)
घर बैठे महिलाओं के लिए yoga class एक अच्छा विकल्प हो सकता है ! जिसकी मदद से कोई बी महिला अपने लिए लघु व्यवसाय के रूप में घर पर ही योग फिटनेस का प्रशिक्षण देना शुरू कर सकती है ! घर से फिटनेस व्यवसाय शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करना है परन्तु बहुत से लोग इस yoga क्लास को offline ही करना चाहते है तो आप उन्हें भी परिक्षण करवा सकती है ! इसके लिए पहले आपको भी Yogaआना चाहिये जिससे की आप लोगो को सिखा सके और उनसे फीस के रूप में पैसे कमा सके !
Minimum Investment: आपको Yoga Class को शुरू करने के लिए शून्य से 5000/- रुपये तक निवेश करना पद सकता है!
Profit: Profit ग्राहकों की संख्या के आधार पर परिवर्तनशील है।
- ट्यूशन क्लास से पेसे केसे कमाए (how to earn money from tuition class)
आज के समय में हर बच्चा tution लग्न चाहता है, जिससे की वो अच्छी तरह पढ़ कर अपना और अपन्र माँ बाप का नाम रोशन कर सके ! ऐसे में आप भी छोटे बच्चो को घर बैठे tution पढ़ा सकते हो और आप घर बैठे अपने लिए पैसे भी कमा सकते हो !
Minimum Investment:ट्यूशन क्लास को खोलने के लिए आपको 1 हजार से 2हजार का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है,जिससे पाठ्यक्रम के पुस्तक और ब्लैक बोर्ड शामिल है!
Profit: यह आपके द्वारा ली गई फीस और आपके पास कितने बच्चे पढ़ते है उसके उपर आधारित है ! जिसकी मदद से आप आसानी से 25 से 50 हजार कमा सकते हो !
- डांस शिक्षक (Dance teacher)
यदि आपको नाचने का बहुत शोंक है और आपको अच्छी तरह डांस आता है तो आप और भी लोगो को डांस सिखा सकते है तो आप अपने घर में ही एक डांस class खोल सकते हो ! ऐसे में भी आप लोगो को डांस सिखा कर पैसे कमा सकते हो ! जिसके लिए आपको कही बहार नही जाना होगा !
Minimum Investment: इस काम को करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होती है बस आपको कुछ मैट्स और mirror लेने पड़ेगे ! जिसमे की सभी लोग डांस स्टेप को सही से देख देख कर सिख सके ! इसके अलावा भी आपके पास डांस स्किल होनी चाहिए।
Profit:इसका कोई सटीक जवाब नहीं है ये आपके सीखने वालों की संख्या पर निर्धारित करता है। भारत मे डांस टीचर महीने 30 हजारसे उपर भी कमाते है।
- खाना बनाना (Cooking)
महिला के लिए इससे उचित काम क्या हो सकता है भारतीय महिला खाना बनाने में सबसे आगे है, जिसके चलते आप कुकिंग से पेसे भी कमा सकते हो ! यदि आप स्वादिष्ट और लज़ीज़ खाना बनाते है तो आप घर बेठे टिफिन बनाकर बेच सकते है।
Minimum Investment: इस काम को करने के लिए आपको 2 से 5 हजार का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है।
Profit: इससे हर महीने आप 20 से 30 हजार कमा सकते है।
- ब्यूटीपार्लरस्टोर खोले (Open Beauty Parlor Store)
आज के समय किसको सुंदर दिखना अच्छा नही लगता ! अगर आप एक महिला है तो आपको पता ही होगा कि हर महिलाओं का एक सपना होता है की वो सबसे ज्यादा सुंदर दिखे ! इसलिए वो हर समय अपने चेहरे को साफ़ रखते है और खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करती है।
यदि ऐसे मे आप एक ब्यूटी पार्लर स्टोर खोल लेते है तो आपको इससे बहुत मुनाफा हो सकता है और आप घर बैठे ही पैसे कमा सकती है।
Minimum Investment: इस काम को शुरू करने के लिए 5k+ का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
Profit: यह आपकी Service Charge पर आधारित कर्ता है कि आप ग्राहक से कितने पेसे लेते हो ! भारत में ब्यूटी पार्लर स्टोर चलाने वाले व्यक्ती हर महीने 30 हजार से उपर कमाते है !
में आशा करता हु आप सभी को ये पोस्ट "work form home for house wife" काफी अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में पूछ सकते है ! हमे आपके सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
0 टिप्पणियाँ