HTML Tag Kya Hai | HTML ka Full Form kya hai - Taryn Sagar

HTML Tag Kya Hai |  HTML ka Full Form kya hai ?

HTML Tag kya hai: html एक Hypertext Markup Language है, जिसको हम short from में html के नाम से जानते है. Html एक computer की भाषा है, जिसका उपयोग कर हम website को तैयार करते है पोर उसके सुन्दर बनाने के लिए हम CSS Language का इस्तेमाल करते है. ये तो आप सभी को पता है की आज के समय Technology कितनी तेज़ी से आगे बढ़ती जा रही है, जिसके चलते धीरे धीरे मार्किट ने भी offline से online की तरफ रुख कर लिया है. जिसके चलते हमारे देश में Developer की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

ऐसे में यदि आप भी एक Developer बनाना चाहते हो तो ऐसे में आपको HTML Language को जरुर पता ही होनी चाहिये, क्युकी ये language सबसे आसान language है और उसके बाद अगर कोई language आती है तो वो है Python Language है. ऐसे में यदि आप भी html कोडिंग सीखना चाहते हो जिसके चलते आप html tag kya hai और html full form in hindi के बारे में जानना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की html ka full form in hindi क्या है तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से html tag kya hai और list tag in html in hindi के बारे में बारीकी से सटीक जानकारी दे सके.
 
HTML ka Full Form kya hai
HTML Tag kya hai


HTML Tag kya hai ?

HTML Tag एक code होता है जिसका उपयोग कोई html documents बनाने में या फिर कोई website आदि बनाने के लिए किया जाता है. जिसके चलते हम इस html coding का उपयोग करते है, जिससे की हम अपने कुछ secrets keywords hide कर सके. यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो html का उपयोग कर हम बहुत ही आसानी से website का Structure तैयार कर सकते है और उस बिच हमें program बनाने के लिए हमे एक साथ कई सारे html tag का उपयोग करना होता है. जिससे की हम अपने website का एक proper Structure तैयार कर सके. अर्थात एक website को बनाने के लिए बीच में use किये जाने वाले HTML Codes को ही हम HTML Tages के नाम से जानते है.
 

HTML ka Full Form kya hai ?

HTML Full Form in Hindi: html का full form Hypertext Markup Language होता है, जिसको हम Short From में हम HTML के नाम से जानते है.
 

List Tag in HTML in Hindi ?

यदि आप html language सिख रहे हो या फिर सीखना चाहते हो तो ऐसे में आपको सबसे पहले elements of html in hindi यानि की All HTML Tages के बारे में पता होना चाहिये, जिससे की आप आसानी से अपनी पसंद का कोई भी program रन कर पाओगे.

No 1 : Define HTML Headings

<H1> Taryn Sagar </H1>
<H2> Taryn Sagar </H2>
<H3> Taryn Sagar </H3>
<H4> Taryn Sagar </H4>
<H5> Taryn Sagar </H5>
<H6> Taryn Sagar </H6>
 

No 2: Paragraph Tag in HTML in Hindi

यदि आप कोई पेराग्राफ लिखना चाहते हो तो ऐसे में आपको p tag in html in hindi की मदद से पेराग्राफ लिखने के लिए P Tag का उपयोग किया जाता है, जिसके लिए आपको अपने Content को HTML Language में Convert करने के लिए अपने Content के आगे और पीछे Open Close Tags का उपयोग किया जाता है.
यानि की आप जिस भी Content को Paragraph में add करना चाहते हो या फिर Convert करना चाहते हो तो ऐसे में आपको उस Paragraph के Starting और Paragraph के End में सिर्फ <p>....</p> का उपयोग करना होता है.

Example:
<p> We Provide Web Development, Web Design, Custom Scripts, SEO, Content Writing, Graphic Desiging and Other All Types Services by Taryn Sagar </p>

 

No 3: Body Tag in HTML in Hindi

body tag kya hai – सबसे पहले हम ये जा लेते है की body tags क्या है, body tags एक प्रकार से एक HTML Page को दर्शाता है यानि की Body Tag एक HTML का page या फिर कोई HTML Documents आदि हो सकता है. जिसके अंदर आपको कई प्रकार के Elements जैसे Photo, Videos, Audio, Form आदि देखने को मिल सकते है जोकि आपको एक website या page के अंदर ही होते है और वो website या page एक HTML की Body ही होती है, जिसके चलते ऐसे में हमे उस website या page के Starting Point और Last Point में Body Tags का use किया जाता है. जोकि एक साथ अपने अंदर एक साथ कई एलेमेंट्स के tags को संभल कर रखती है.

Example:
<html>
<head>
                <title> Who is Taryn Sagar <title>
</head>
 
<body>
                <h1> Who is Taryn Sagar </h1>
                <p> Taryn Sagar is a Content Writer </p>
<body>

 

No 4: Image Tag in HTML in Hindi

Image Tag छवि को दर्शाता है यदि आप कोई HTML File बना रहे हो और आपको उसके अंदर कोई Image लगानी है तो ऐसे में आपको उस HTML File में Images Add करने के लिए हमे Image Tag का उपयोग कर हमे उस Image Source का उपयोग करना होता है. जिससे की हम उस उस Image की Size, Keywords और Name को डिफाइन कर सके. जिसके चलते हम image tag का उपयोग करते है. जिससे की जब सही समय पर हमारी Images File Load नही हो पाती है तो ऐसे में Google / Crawler को समझने के लिए ये image tag काम करते है और आपकी website rank करवा देते है.

Example:
<img src=”tarynsagar.png” alt=”Taryn Sagar” Width=”100” height=”100”>

img src - Images File Name
Alt Tag – Image Keywords (SEO)

 
हमें उम्मीद है आप सभी को html tag kya hai व् html full form in hindi अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सावला हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ