Windows Kya Hai | Windows 10 kaise download Karen ?

Windows Kya Hai | Windows 10 Kaise Download Karen ?

Windows 10 Kaise Download Karen: यदि आप windows 10 download करना चाहते हो तो ऐसे में आपको microsoft की website पर आकर आपको अपने हिसाब से 32 बिट या 64 बिट को select कर download कर सकते हो. ये तो आपको पता ही होगा की आज का समय computer युग का समय है. जिसके चलते आज के समय हमारे सभी छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम भी हम ज्यादा से ज्याद computer की मदद से करते है. इससे फर्क नही पड़ता की कौन सी industry में use क्या जा रहा है फर्क टी इससे पड़ता है की आज के समय म कोई बी industry ऐसी बची ही नही है, जिस industry में computer का इस्तेमाल न होता हो.

जिसके चलते आज के समय लोग अपने प्रोफेशन को भी computer related ही चुन रहे है जिससे की वो बना ज्याद मेहनत किये आसानी से अपनी सभी कामों को कुछ ही पल में पूरा कर लेते है. जिसके चलते कई बार computer पर काम करते करते हमारी windows बहुत ही करब हो जाती है यानि की हमारी windows में कोई virus आ जाता है जिससे की हमारी windows काम करना बंद कर देती है. जिसके चलते लोगो को आने computer में अलग से windows 10 install करना होता है जिससे की उनका computer सही से काम करे.

जिसके चलते ऐसे में आप आपने computer के लिए windows 10 download करना चाहते ह लेकिन आपको नही पता है की windows 10 download kaise kare तो आप हमारे साथ इस post शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में window kya hota hai और window 10 download kaise kiya jata hai इसके बारे में बारीकी से step by step समझायेगे.

 

Windows 10 kaise download Karen
Windows 10 kaise download Karen

Windows Kya Hai ?

Windows एक operating system होता है जिसको Microsoft IT Company द्वारा बनाया गया है. जिसको हम Graphical Interface Operating System के नाम से भी जानते है. इस windows की उपयोग से हमारा computer चलन बहुत ही आसान सा बन चूका है, जोकि हमे ग्राफ़िक्स के रूप में हमारे सामने results प्रस्तुत करता है. जिसकी वजह से हम काम को बिना किसी confusion के आसानी से कर सकते हो. windows से पहले computer में MS-DOS का उपयोग किया जाता था जोकि काफी टेक्निकल तरीका था.

जिसमे आपको कोई भी काम करने के लिया यानि की computer से कोई भी काम करवाने के लिए आपको उसको MS DOS में commands देनी होती है. बिना commands के आप MS DOS में कुछ भी नही कर सकते हो. जिसके उपर ही सारा computer निर्भर हुआ करता था लेकिन समय के साथ इस समस्या को देखते हुए Microsoft ने Windows का निर्माण किया, जोकि आज के वर्तमान समय में उपयोग की जा रही है.

यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो windows एक operating system है जोकि हमारे काम को बहुत ही आसान बना देता है. क्युकी windows में सारा काम ग्राफिकल होता है जिसको आप बिना ज्यादा दिमाग पर जोर डालें computer में प्रस्तुत ग्राफ़िक्स को देख समझ कर एक्शन ले सकते है, जोकि एक operating system है windows कहलाता है.

 

Windows 10 kaise download Karen ?

यदि आप windows 10 download करना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की laptop me window 10 kaise dale यानि की लैपटॉप और computer में windows 10 download karne ka tarika क्या है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको बारीकी से windows 10 download kaise kare के बारे में बताया है.

Step 1 - Windows 10 download करने के लिए आपको सबसे पहले google में चले जाना है और उसके बाद आपको google के सर्च बार में Windows 10 Downlaod लिख कर सर्च करना है.

Step 2 - इसके बाद आपके सामने कई सारे results दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको Microsoft की Official Website भी दिखाई देगा. आपको उसके उपर click करना है.

Step 3 - इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको Windows 10 2022 Update | Version 22H2 के निचे दिखाई दे रहे Dropdown option पर click करना है.

Step 4 - अब आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको Windows 10 (multi-edition IOS) वाले option को select कर लेना है और उसके बाद आपको Confirm button पर click करना है.

Windows Kya Hai
Windows Kya Hai.


Step 5 - अब इसके बाद आपके सामने Language का option दिखाई देगा, जहाँ पर आपसे पुच जायेगा की आप windows 10 को किस language में चाहते हो.

Step 6 - अब आपको अपनी पसंद की language में windows 10 download करने के लिए आपको सिम्पल Select the product language के निचे दिखाई दे रहे Dropdown Option पर click करके अपनी पसंद की language को select कर सकते हो, इससे आपको आपकी उसी select की हुई language में windows 10 मिलेगी. यदि आप चाहो तो windows 10 की language को बाद में भी change कर सकते हो.

Step 7 - language को select करने एक बाद आपको सिम्पल confirm button पर click कर देना है.

Step 8 - confirm button पर click करने के बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपसे पूछा जायेगा की आपको windows 10 कितने बिट की चाहिये. जहाँ पर आपको 2 button दिखाई देंगे. पहला 32-bit Download और दूसरा 64-bit Download.

windows 10 download karne ka tarika
windows 10 download karne ka tarika


Step 9 - अब आपको अपने हिसाब से windows को select करना है, जैसे ही आप download button पर click करते हो, तो आपकी windows 10 download होनी स्टार्ट हो जाएगी. इस प्रकार से आप आसानी से windows 10 64 bit, 32 bit download कर सकते हो.

 

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को windows kya hai व् windows 10 download kaise kare अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ