Blog kya hai and blogging Kaise shuru kre ( how to start a blog in Hindi )
Blog Kya Hai or Blogging Kaise Shuru Kre in Hindi: हेलो दोस्तो आज हम बात करेगे की ब्लॉग क्या है और ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे 'How to start a blog in hindi' के बारे में ! आज कल के समय मे हर कोई चाहता है, की वो online work घर बैठे करे ! लोगो को सही से जानकारी न हो पाने के कारण हर कोई ब्लॉगिंग में सफल नही हो पाता या फिर किसी न किसी कारण से निराश हो कर वो blogging में अपनी अच्छी पकड़ नही बना पाता !
जिस कारण वो blogging industry में हार मान कर बैठ जाता है, इन सब का मुख्य कारण है blogging की सही जानकारी न होना ! वही दूसरी और कुछ ऐसे भी ब्लॉगर है जो इस blogging से लाखों करोड़ो कमाते है, जैसे neil patel, harsh aggarwal आदि ! इसका भी सिर्फ एक ही कारण है - ब्लॉगिंग की सही से जानकारी होना ( Blogging knowladge. ) वो कुछ ऐसा जानते है, जो अभी तक आपको भी नही पता है जिस कारण आप सभी लोग इस blogging field में असफल हो जाते है !
Hello guys, आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग "secret jankari" पर ! जहा पर हम जानेगे "What is Blog & how to start a blog in Hindi?
Blogging kya hai and blogging meaning in Hindi (What is blog meaning in Hindi?)
ब्लॉग internet में एक ऐसी जगह है, जहा पर हम ऑनलाइन लिख सकते है, ओर अपने मन की बात लिख कर जाहिर कर सकते है , जिसे हम digital dairy भी कह सकते है ! यहाँ पर ब्लॉगर अपने ideas को अपनी content writing के जरिये अपनी बातों को लोगो तक पहुचता है, जिन्हें इसकी इस knowladge व service की जरूरत होती है !
एक ब्लॉगर (blogger) का मुख्य काम अपनी knowledge व service को उन सभी लोगो के काम मे लाना होता है, जिसे इनकी Service की जरूरत हो, ओर वही ब्लॉगर (blogger) अपने लिए अपनी service के बदले में अपने लिए कुछ margin book करते है ! ये margin एक कमीशन के रूप में हो सकता है या फिर google ads के adsens के रूप में ! Google ads में गूगल blogger को margin / कमीशन के रूप में देता है या फिर ये affiliate marketing के रूप में आपको अपना product sale करवा के अपने लिए कमीशन book करता है !!
What is blogger and blogger meaning in hindi?
ब्लॉगर क्या है और ब्लॉगर किसे (blogger meaning) कहते है - blogger वह व्यक्ति होता है जो अपने वेबसाइट पर दिन प्रतिदिन कंटेंट डालता रहता है और अपने ब्लॉग को समय समय पर अपडेट करता रहता है उस व्यक्ति को ही हम ब्लॉगर कहते है
How to start a blog in hindi / blog कैसे स्टार्ट करें in hindi ?
अपने ब्लॉग को शुरू करने के नीचे दिए गए step को follow करे !
1 - एक अच्छा सा डोमेन नाम ख़रीदे !
2 - एक Best होस्टिंग Plan ले !
3 - एक Blogging प्लेटफॉर्म चुनो - "Blogger" , "Wordpress"
4 - अपने ब्लॉग को Customize करो !
5 - अपने ब्लॉग पर पोस्ट करने के लिए Keywords Research करो !
6 - अपने Blog के पोस्ट को Promote करो With SEO.
7 - अपने ब्लॉग को Monetize करे !
Domain name -
आपको Blogging के लिए सबसे पहले आपको डोमेन नाम लेना पड़ेगा, आपका Domain Name SEO Frendly होना चाहिए,जोकि आपके ब्लॉग के साथ match / फिट होना चाहिए ! जैसे कि आप अगर health से जुड़ी पोस्ट लिखते हो तो आपका domain कुछ इस प्रकार का होना चाहिए - HealthClub.com / HealthAdvisor.Com !
अगर आप cheapest price में डोमेन लेना चाहते हो तो आप namecheap से ले सकते हो, यहाँ पर आपको domain 99 से लेकर 500 तक मिल जायेंगे ! अगर मैं अपनी बात करूं तो मैंने भी अपने लिए domain यही namecheap से ही purchase किया है !!
Read More: Top 10 Digital Marketers Tools in India | Types of Digital Marketing Tools
Read More: Top 10 Duniya Ka Sabse Amir Aadmi Kaun Hai
Read More: Trayn Ka Matlab Kya Hota Hai | Meaning of Taryn in Hindi
Read More: My Cutie Pie Meaning in Hindi | Cutie Pie Meaning in Hindi
Hosting
अब दूसरे नंबर पर hosting आती है, इसको आपको अपने website के profomance के according खरीदनी चाहिए ! ताकि आपके वेबसाइट पर अचानक से ट्रैफिक बढ़ जाने पर ये maintain कर सके !
Hosting definition -
Hosting का शाब्दिक अर्थ है - मेजबानी ! जिसे हम सरल भाषा मे कह सकते है किसी भी व्यक्ति का स्वागत करना या फिर उसको उसके लिए अपने घर मे जगह देना होता है ! इसी प्रकार सभी hosting कंपनियां भी कर रही है हमारे लिए ! ये कंपनियां हमारे लिए अपने सर्वर में हमे एक छोटा सा हिस्सा / जगह दे देती है !जिसके बदले में ये हमसे monthy या yearly charge करती है ! होस्टिंग को सरल भाषा मे कहे तो आपके वेबसाइट के content के रखने के लिए एक ऐसी जगह है जहा पर आप अपना content 24/7 घंटे एक्टिव ओर सेफ रख सकते है ! अपने ब्लॉग के लिए अब second step है hosting लेना !!
Blogging Platform
आपको इस Third Step में अपने लिए एक ऐसा Platform चुनना है जहाँ पर आप अपना Content लिख कर Publish कर सके ! वैसे blogging के लिए बहुत से प्लेटफार्म aviliable है जैसे - Wix, Weebly, Joomla, Substack, Blogger and Wordpress other etc. आप इनमें से कोई भी Platfrom चुन सकते हो, But मैं आपको सिर्फ और सिर्फ Wordpress ही Recomend करुगा, क्युकी इस platform को 10 साल का बच्चा भी oprate कर सकता है ! इसलिए मेरी सलाह है कि आप wordpress को ही यूज़ करे !!
Customize your Blog
अब बारी आती है आपके अपने ब्लॉग को Costomize करने की ! सबसे पहले आप अपने Blog की Theam को Change करे ! अपने अनुसार आप अपने ब्लॉग के design को layout में जाकर अपने हिसाब से costomize करे, अपने Hader Logo, Side Bar, Feed Burner, Subscription आदि !
इन सभी चीज़ों को अपने हिसाब से Update कर सकते है ! ऐसा करके आप अपने ब्लॉग को ओर ज्यादा attractive बना सकते है ! ये कही न कही आपके SEO में भी काफी मदद करेगा !!
Keyword Research
अब बारी आती है अपने ब्लॉग के लिए keyword research करे ! ताकि आप अपने लिए बेस्ट seo friendly artical लिख सके ! ये आपके ब्लॉग के लिए वो अहम हिस्सा है, जहा पर आप keyword रिसर्च करके अपने ब्लॉग को पोस्ट करते है, जिसकी मदद से ही आपके ब्लॉग seo के according आपके blog / website रैंक होते है !
Read More: Free Fire Name Indian | Free Fire Name 2022
Read More: Content Writer Kya Hai | Content Writing Meaning in Hindi
Read More: On Page SEO Kya Hai | On Page SEO in Hindi
Read More: Gta 5 Kaise Download Kare PC or Mobile Me
Promote your Blog
अपने ब्लॉग को promote करने से पहले आपको अपने ब्लॉग पर लंबे लंबे artical लिखने पड़ेंगे ! आपके अपने ब्लॉग को promote करने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा भी ले सकते है ! अपने ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए guest post करे ! अपने ब्लॉग में share buton को add करे ! दुसरो के ब्लॉग पर comments करे आदि !!
Monetize your Blog
अब आपको अपने ब्लॉग को Monetize करना है तो सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग को monetize करने से पहले कुछ जरूरी बातें जान लेनी चाहिए, ताकि आपको ब्लॉग को जल्दी से adsens का aprovle मिल सके ! आपके ब्लॉग में Quality Content Post होने चाहिए! अपने ब्लॉग में Contact us, About us, Term and Conditions, Disclaimer आदि पेज बनाये ! जिस कारन आपके ब्लॉग को Adsens से Aprovle लेने में कोई दिक्कत न हो !!
मैं आशा करता हु आपको Blog kya hai or blogging kaise shuru kre in Hindi काफी अच्छे तरीके से समझा पाया हूँगा ! अगर अब भी आपके दिल मे कोई सवाल है तो आप हमें comment कर के पूछ सकते है !!
1 टिप्पणियाँ
Heh Man, My Name is Aniket Kharwar I Like your post, that was really nice, but Man I need a favor from you. are you interested in guest posting I would like to do a guest post on your website if you are really interested in that plz contact me my Gmail id- webknower@gmail.com Otherwise if you want to check my content quality I will share something that will give an idea how good content is mine, by this keyword. "web designing in Hindi or web designing kya hai" you can search these keywords on google there are many contents already written on this but still my content you will rank on top 1 & 2 Second position.
जवाब देंहटाएंI'm doing this why? Because I just want to prove myself here. if you think I'm worth it for you content me. Thank You.