Top 10 Duniya ka Sabse Amir Insan | Top 10 Duniya ka Sabse Amir Insan kaun hai

Top 10 Duniya ka Sabse Amir Aadmi kaun hai | Top 10 Duniya ka Sabse Amir Insan kaun hai

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की top 10 duniya ka sabse amir insan कौन है, ये तो आपको पता ही होगा की आज के समय सभी लोग अपनी life को survive करने के लिए किसी न किसी प्रकार से पैसे कमाते है ! जिससे की वो लोग अपनी life survive कर सके और वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे इंसान जो sabse amir vyakti की list में आते है ! 

ऐसे में यदि आप भी इन top 10 duniya ka sabse amir aadmi kaun hai के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की duniya ke 10 sabse amir aadmi कौन है और आप जानना चाहते हो की vishva ka sabse amir vyakti kaun hai तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हो ! जहाँ पर हम आपको duniya ka sabse amir aadmi के बारे में बतायेगे ! जिससे की आपको duniya ka sabse amir aadmi kaun hai 2022 के बारे में पूरी जानकारी मिल सके ! 

top 10 duniya ka sabse amir insan
Top 10 Duniya ka Sabse Amir Insan


Top 10 duniya ka sabse bada aadami | Top 10 duniya mein sabse amir aadmi kaun hai

यदि आप top 10 world ka sabse amir aadmi के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की duniya ka sabse bada aadmi kaun hai तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो ! जिससे की आपको पता लग सके की 2022 में duniya mein sabse amir aadmi kaun hai.

  • Elon Musk

Elon Musk दुनिया के Top 10 list में आते है, जिनके पास आज के समय 213 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति है ! इनका नाम 21वी शताब्दी के चलते top 10 आमिर व्यक्तियों की list में शामिल हो चूका है ! यदि हम इसके bussiness की बात करे तो इनकी company taslar electric car बनाती है ! जो आज के समय 2022 में CNBC के अनुसार $16.93 बिलियन डॉलर का revenue generate किया है ! इसके अलावा इनकी दूसरी company SpaceX है जोकि राकेट बनाती है ! 

  • Jeff Bezos

Jeff Bezos Amazon के founder का नाम है जोकि इस Amazon Company के मालिक है ! इन्होने Amazon Company की शुरआत 1994 को अमेरिका में की थी ! उस समय ये अपनी website पर सिर्फ किताबे ही बेचा करते थे लेकिन धीरे धीरे समय और मार्किट की जरुरत के हिसाब से अपनी Online Amazon Site में हर Product बेचने लगे !  जो आज के समय eCommerce की सबसे बड़ी Company बन गयी ! जिसके चलते आज के समय ये Top 10 अमीर आदमियों की list में दुसरे स्थान पर आते है ! यदि हम इनकी कुल संपत्ति की बात करे तो इनकी कुल समाप्ति 197 बिलियन डॉलर है ! 


  • Bernard Arnault 

Bernard Arnault आज के समय Top 10 अमीरों की list में तीसरे स्थान पर पहुच गये है ! ये एक इन्वेस्टर के साथ ही साथ LMVH के Founder भी है जहाँ पर Top Luxury Brands जैसे घडी, ज्वेलरी, परफ्यूम व् कपडे आदि मिलते है ! आज के समय इनकी कुल संपत्ति  160 बिलियन डॉलर है ! इससे पहले ये Top 10 अमीरों की list में पहले number पर थे लेकिन शेयरों की गिरावट के कारन इन्हें काफी नुक्सान हुआ ! जिसके चलते ये आज के समय तीसरे स्थान पर है !

Read More: Free Fire Crazy Killer Stylish Name |  Free Fire Name Style 2022

  • Bill Gates

Bill Gates भी दुनिया की Top 10 अमीरों आदमी की list में से एक है ! जो Microsoft के Founder CEO है जिन्होंने इसकी शुरआत 1975 को United State में की थी ! यदि हम Microsoft के turnover की बात करे तो Microsoft का turnover $16.7 बिलियन डॉलर है ! इसके अलावा यदि हम  Bill Gates  की संपत्ति की बात करे तो 122 बिलियन डॉलर है !


  • Mark Zukerbarg  

Mark Zuerbarg Social Networking Site Facebook के Founder है ! जिन्होंने इस facebook की स्थापना 2004 में की थी ! उस वक़्त शुरआती दौर में facebook पर सिर्फ लोग अपनी profile match कर सकते थे ! जिसके चलते इन्होने लोगो की जरुरत को समझते हुए काफी update किया ! जिसके चलते आज के समय इनकी कुल संपत्ति 120 बिलियन डॉलर है ! ये दुनिया के सबसे आमिर इंसानों की list में बहुत ही कम उम्र में आ चुके है ! यदि हम facebook के turnover की करे तो facebook कर कुल turnover 119.66 बिलियन डॉलर है !

  • Larry Page 

दुनिया के सबसे बड़े Search Engine के संस्थापक का नाम Larry Page है जिन्होंने 2006 को youtube से करोड़ो की deal कर google को ख़रीदा था ! जिसके चलते आज के समय google की networth की बात करे तो आज के समय google की कुल networth 1549 बिलियन डॉलर है ! इसके अलावा और भी google के कई सारे product है, जहाँ से google पैसे कमाता है ! इसके अलावा यदि हम Larry Page की कुल संपत्ति की बात करे तो 10,230 करोड़ डॉलर है !

  • Larry Ellison

Larry Ellison Oracle के Founder है, ये 2014 तक इस Company के CEO भी रह चुके है और आज के समय Oracle के Cheaf Tecnology Officer भी रह चुके है ! Larry Ellison ने इस Company की शुरआत 1970 को की थी ! ये अपनी Company में Computer के लिए Software और Hardware आदि बनती है ! आज के समय दुनिया में Microsoft के बाद सबसे ज्यादा Oracle Company ही Software का निर्माण करती है ! यदि हम Oracle 211.2 बिलियन डॉलर है ओए वही यदि हम Larry Ellison की कुल संपत्ति की बात करे तो 10,950 करोड़ डॉलर है !

Read More: How to Earn Money without Investment
Read More: SEO kya Hota hai | SEO Kitne prkar ke hote hai

  • Wareen Buffet

Wareen Buffet एक सफल निवेशक और bussinessman है, जिन्होंने बचपन से ही stock मार्किट की दुनिया में अपना कदम रख दिया था ! जिसके चलते लोग इन्हें Stock Market का जादूगर भी कहते है ! इसके अलावा ये बर्कशायर हैथवे के संस्थापक है ! यदि हम इनकी कुल संपत्ति की बात करे तो इनकी कुल संपत्ति 108 बिलियन डॉलर है ! जिसके चलते ये भी दुनिया के top 10 अमीरों की list में आते है !

  • Sergey Brin

Sergey Brin भी google के Co-Founder थे, ये भी दुनिया के top 10 अमीरों की list में आते है ! Sergey Brin ने Larry Page के साथ मिलकर google की स्थापना की थी ! जो आज के समय internet दुनिया की सबसे बड़ी company है ! यदि हम इनके कुल संपत्ति की बात करे तो 121 बिलियन डॉलर है !

  • Mukesh Ambani 

Mukesh Amabani Reliance Jio के Founder है ! Reliance Jio की स्थापना 2007 को भारत में हुई ! यदि हम Reliance Jio के turnover की बात करे तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की Reliance Jio का कुल turnover 15,487 करोड़ है और वही यदि हम हम Mukesh Amabani की कुल संपत्ति की बात करे तो 103 अरब डॉलर है !


मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Top 10 Duniya ka Sabse Amir Insan व् Duniya ka Sabse Bada Aadami कौन है अच्छे से समझ आया होगा ! यदि आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमसे comments में पूछ सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है ! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ