ON Page SEO Kya Hai | ON Page SEO in Hindi | What is ON Page SEO Tutorial in Hindi
ON Page SEO Kya Hai: On Page SEO की मदद से आप अपने website को google के top page में रैंक करने के लिए जिस Technique का उपयोग करते है, उस technique को ही हम On Page SEO in Hindi के नाम से जानते है. ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय हमारे देश में सभी bussiness धीरे धीरे offline से online की तरफ से शिफ्ट होती जा रही है. जिससे की वो एक जगह बैठे बैठे अपने product को online इन्टरनेट की मदद से पुरे देश तक आसानी से पंहुचा सके.
इसी प्रकार आज के समय सभी को अपने website को top में लाने के लिए on page seo india Technique का उपयोग करते है, जिससे की वो google में अपनी website को top में ला सके. ऐसे में यदि आप भी अपनी website को top में लाना चाहते हो. जिसके चलते आप अपनी website व् blog का on page seo करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की ON Page SEO Kya Hai और On Page SEO kaise kare तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से ON Page SEO Kya Hai और ON Page SEO in Hindi कैसे करे के बारे में बारीकी से समझा सकेगे.
![]() |
ON Page SEO Kya Hai |
What is on page SEO tutorial with checklist in hindi ?
On Page SEO Factor in Hindi
- title tag
- meta tag
- images optimization
- internal linking
- external linking
- url permalink
- Page speed
No 1: Title Tag
यह टाइटल tag वह tag होता है , जो गूगल और users को ये समझने में मदद करता है की ये पोस्ट किस टॉपिक के बारे में है अगर हम आसन शब्दों में कहे तो जब भी आप गूगल सर्च इंजन पर कुछ भी keywords सर्च करते हो, तो आपके सामने बहुत सारे web page आ जाते है यानि की website
जैसा की उपर image में दिखाया गया है अगर अपने अपने टाइटल tag में ही keywords को नही इस्तेमाल किया है तो आपकी वेबसाइट seo frendly नही मानी जाएगी यहाँ तक की गूगल भी आपकी वेबसाइट को crawl करते वक़्त आपके टाइटल में keywords न होने के कारन आपकी वेबसाइट को रैंक नही कर पायेगा इसलिए टाइटल tag को सही से ऑप्टिमाइज़ करे.
![]() |
meta, title and description example |
No 2: Meta Tag
Meta Tag वो Ttag होता है, जो आपके ब्लॉग पोस्ट के बारे में बताता है की आपके ब्लॉग की पोस्ट किस टॉपिक पर है ये आपके Webpage के बारे में Short Information देता है की आपकी पोस्ट में क्या क्या है.
![]() |
Meta tag for blogger |
ये भी seo रैंकिंग में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है इसलिए अपना meta discription लिखते समय अपने keywords का सही से उपयोग करे, अगर हो सके तो अप starting में ही अपने keywords का उपयोग करे, अब तो आपको समझ आ ही गया होगा की meta description in hindi क्या है और क्यों जरुरी है.
No 3: Images Optimization
जब भी हम गूगल पर कुछ keywords सर्च करते है तो आपके सामने बहुत से webpages आ जाते है जिनके साथ साथ कुछ Images भी होती है जो Articles के मामले में Photos हमे ज्यादा Attract करती है ओर Visitor उसी को Click कर देता है. ऐसे में अगर आपके Images Optimized है तो आप Google में आसानी से Rank कर सकते हो, बस इसके लिए आपको अच्छे से Images Optimization करना आना चाहिए.
- Image Resize
- Image caption tag
- Image alt tag
- Image compress
- Choose right image
- Rename image
No 4: Internal Linking
Internal Link एक ऐसा लिंक है, जिसमे आपके ही Website के एक पेज से आपके ही वेबसाइट के किसी दूसरे पेज पर Navigate करता है, जोकि सामने वाले को Identify करवाता है की उस Page पर इस कंटेंट से जुड़ा कंटेंट है जिसके लिए Website में से उसी Website के दुसरे Page को Mention किया है. जोकि ये आपकी Website को Rank करने में काफी मदद करता है. इसलिए आप जब भी blog लिखे तो आप अपनी उस post का Internal Link जरुर बनाये.
ऐसे में अगर कोई Visitor आपके वेबसाइट के किसी भी पेज में आता है तो 50 से 70% चांस होते है कि वो आपके इस पोस्ट से दूसरे पोस्ट पर जरूर रेडिरेक्ट हो जाएगा ! ऐसे में आपका bounce rate भी कम होगा और आपके वेबसाइट पर विजिटर भी काफी देर तक रहेगा ! जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग boost होगी.
Internal Link kya hai in Hindi
मान लो आपकी एक वेबसाइट है जिसके कई सारे पेज है,जैसे a - b - c - d. अब आपके a पेज में on page seo के बारे में लिखा है और आपके उसी पेज में कही off page seo का जिक्र हुआ है और उसी text पर एक लिंक लगा हुआ है. जो आपको ऑन पेज seo से ऑफ पेज पर redirect कर देता है. इस प्रक्रिया को ही इंटरनल लिंकिंग ( internal linking ) कहा जाता है.
No 5: External Linking
External links वह लिंक्स होते है, इसमे आप आपनी वेबसाइट से किसी अन्य की वेबसाइट को लिंक करते है ताकि reders को एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर आसानी से ले जाया सके. इस प्रक्रिया में आपके ब्लॉग के रैंक होने के काफी हद तक चांस बढ़ जाते है ओर ट्रैफिक भी बढ़ जाता है, अगर आपके ब्लॉग में एक्सटर्नल लिंक है
इस स्थिति में अगर आपने भी किसी ओर ब्लॉग या वेबसाइट से external link ले रखा है तो ऐसे में अगर उस वेबसाइट पर कोई भी विजिटर आएगा , जहा से अपने लिंक ले रखा है तो आपके ब्लॉग में visitor के रेडिरेक्ट होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है, आपके ब्लॉग में जितने ज्यादा backlinks होंगे आपके वेबसाइट या ब्लॉग रैंक होने उतनी ज्यादा आसानी होगी.
No 6: Url Parmalink
Url भी आपकी seo रैंकिंग में काफी मदद करता है, यह वो एड्रेस है जो गूगल को ये बताता है कि इस लिंक के अंदर कैसा कंटेंट है ! जो गूगल को समझने में काफी मदद करता है. अगर आपके URL के अंदर Focus Keywords का यूज़ किया है तो ये भी आपको काफी हद तक रैंक करने में मदद करेगा.
No 7: Page Speed
Page speed Loding Timing:
- गूगल के अनुसार अगर आपका ब्लॉग / वेबसाइट 0.8 में खुल रहा है तो आपकी पेज स्पीड बहुत अच्छी है !
- अगर आपके पेज का लोडिंग टाइम 1.7 सेकंड है तो आपकी वेबसाइट 75% तेज़ है लेकिन आप अब भी अपने 25% विजिटर खो देते हो !
- अगर आपके पेज का लोडिंग टाइम 2.9 seconds है तो आपकी वेबसाइट 50% तेज़ है इस वक़्त आप अपने सिर्फ 50% विजिटर खो रहे हो !
- अगर आपके पेज का लोडिंग टाइम 5 seconds है तो आपकी वेबसाइट 25% तेज़ है तो आप अभी भी अपने 75% विजिटर खो रहे हो !
Page speed checker free tools:
ये 3 Websites Most पॉपुलर है जिनपर आप आपने Website की Page Speed चेक कर सकते हो.
On Page SEO Checklist in Hindi
ü Original और quality content लिखे
ü meta tag और meta discription को ऑप्टिमाइज़ करे
ü कंटेंट की langth लम्बी रखे
ü seo frendly url बनाये
ü पहले keywords research कर ले फिर कंटेंट लिखे
ü अपने कंटेंट में long tail keywords और short tail keywords का यूज़ करे
ü images को ऑप्टिमाइज़ करे
ü keywords stuffing न करे
ü अपनी वेबसाइट को मोबाइल frendly और यूजर frendly बनाये
ü अपने ब्लॉग पोस्ट में matched keywords का उपयोग करे
ü external और internal link का उपयोग करे
ü अपने ब्लॉग ममे social शेयरिंग बटन का उपयोग करे
ü अपने ब्लॉग को यूजर frendly बनाये
मैं आशा करता हूँ, अप सभी को ON Page SEO Kya Hai व् What is ON Page SEO Tutorial in Hindi अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट्स में पूछ सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
0 टिप्पणियाँ