What is the Meaning of Lol in Hindi | Full Form of Lol in Hindi

What is the Meaning of Lol in Hindi | Full Form of Lol in Hindi

आज के समय लोग सबसे ज्यादा social  मडिया पर ही active रहते है ! जिसके चलते नहे बहुत बार उच्च आइसे ने words को सुनने को मिलता है जो रीअल life में बहुत कम ही सितेमाल किया जाता है जैसे की lol व् lol meaning in hindi, Rip आदि ! परन्तु आज हम इस पोस्ट में lol meaning in hindi और lol full form क्या है ! हम आपके बता देते है की ऐसे shortcut words आपको ज्यादातर social media पर ही देखने को मिलेगे ! जिसके चलते lol meaning in hindi शब्द की उत्पत्ति भी social media platform से ही हुई है !


आपको कभी ना कभी social media पर lol शब्द देखने को मिला होगा या फिर आपने की कभी किसी post के comments में lol word लिख कर comments का उपयोग किया होगा, आपके साथ ही साथ और भी बहुत से लोग lol word का उपयोग करते है लेकिन वास्तव में उनको lol meaning in hindi के बारे में पता नही होता ! यदि आप भी उन्ही लोगो में से हो, जिनको full form of lol व् lol meaning in hindi के बारे में नही पता तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से अंत तक बने रहे ! जिससे की आपको lol शब्द से जुडी सभी confusion दूर हो जाएगी !


 

What is the Meaning of Lol in Hindi | Full Form of Lol in Hindi
What is the meaning of Lol in Hindi

What is the Meaning of Lol in Hindi ?

lol meaning in hindi का मतलब बहुत जोर से हंसना या जबरदस्ती हसना आदि होता है ! ठीक इसी प्रकार जब हम कोई social media पर funny post या memes आदि देखते है तो हम उसको lol word के जरिये प्रभाषित करते है ! जिससे की लोगो को पता लग जाये की हमें कैसा फील हो रहा है ! यदि में इसको आसान भाषा में कहू तो social media के जरिये lol ka hindi meaning किसी funny post को reaction दिखने के लिए किया जाता है ! lol कहलाता है !

 

Lol Full Form क्या है ?

social media पर lol शब्द के कई meaning होते है ! परन्तु सबसे ज्यादा 2 प्रकार के lol शब्द का उपयोग किया जाता है जो हम आपको निचे बताने जा रहे है !

Lol Full Form in Hindi

  • Laughing Out Loud
  • Lots of Loud

 

Lol Word का इस्तेमाल सबसे ज्यादा कहां होता है ?

lol शब्द का सबसे ज्यादा इस्तेमाल social media पर ही होता है ! जिसकी मतलब हसना होआ है ! ऐसे में यदि आप अपने lol शब्द का उपयोग real life में करना चाहते हो तो ये सही माना जाता है !क्युकी कई बार हरे द्वारा कहा गया शब्द लोग समझ नही पाते है तो ऐसे में वे लोग हमारे शब्द का गलत ही मतलब निकल लेते है !

यदि हम social media की बात करे तो वहा पर लोगो को पता हो या ना हो इस word का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से बेझिझक कर सकते है ! यदि हम इंडिया से बहार दुसरे कंट्री की बात करे तो ये शब्द वहां पर officialy allow है, जिक्से चलते वहां पर बहुत से लोग real life में इस lol शब्द का उपयोग भी करते है !

 

उम्मीद है दोस्तों आपको lol meaning in hindi, lol full form के बारे में काफी अच्छे से समझ आय होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ