GST kya hota hai | Types of gst


हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में gst kya hota hai और इसके साथ ही साथ हम ये भी जानगे की types of gst यानि की gst kitne prakar ke hote hain, ये तो आपको पता ही होगा की, की हम सभी लोग किसी ना किसी प्रकार से सरकार को tax चुकाते है ! जिसे gst के नाम से जाना जाता है ! परंन्तु बहुत से लोगो को तो ये अभी भी नही पता की gst kya hai तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको gst kya hota hai इससे जुडी सभी की जानकारी दे सके !


GST kya hai | GST kya hota hai ?

GST का मतलब good and services tax होता है ! शुरआती दौर में कारोबारियों को भारत सरकार द्वारा बनाये गये बहुत सारे करों में से गुज़ारना था जैसे की factory से माल निकालने पर tax लगना, product rate पर tax लगना, दुसरे देशों में export करने पर tax लगना इसके साथ ही साथ अन्य luxuries tax भी लगते थे !

GST kya hota hai | Types of gst
GST kya hota hai 


इसके अलावा जब कोई product सेल करता था तब भी उसके उपर sales tax, purchase tax भी लगते थे ! इसके अलावा भी यदि कोई services किसी industry के अन्दर services provide करवाई जाती थी तो ऐसे में उसके उपर भी tax लगता था ! 

जिसके चलते ऐसे में कारोबारियों को अपने product को मार्किट में आम जनता तक लाने में कई सारे tax से गुज़ारना पड़ता था ! जिस कारन से वो product भी काफी महंगा हो जाता था ! इसलिए इतने सारे tax को ध्यान में रखते हुए ही gst tax का निर्माण किया गया है ! जिससे की इन बाकियों tax से बचा जा सके ! 


gst ka full form kya hai ?

gst ka full form  good and services tax होता है !


Types of gst | GST kitne prakar ke hote hain ?

gst मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते है ! यदि आपको नही पता की वो 3 gst कौन कौन से है तो आप हमारे द्वारा बताये गये गये निम्नलिखित types of gst के बारे में पढ़े ! जिससे की आपको आसानी से समझ आ जाये gst kitne prakar ke hote hain और कौन कौन से होते है !

Types of GST in hindi 

  • SGST
  • CGST
  • IGST
SGST Full Form in Hindi : State Goods and Services tax

CGST Full Form : Central Goods and Services Tax

IGST Full From : Integrated Goods and Services Tax


मैं आशा करता हूँ, आप सभी को GST kya hota hai, Types of gst के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ