Stock Market kya hai | Stock Market me paise kaise lagaye ?

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की stock market kya hai और share kitne prakar ke hote hain इन सभी टॉपिक को बहुत ही बारीकी से कवर करेगे ! ये तो आपको पता ही है की आज की युवा पीड़ी smart वर्क करने में belive रखते है, जिसके चलते सभी लोग कम energy के साथ ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते है ! जिसके चलते सभी लोग अलग अलग तरीके का इस्तेमाल करते है !

जिसके चलते बहुत से लोग शेयर मार्किट की तरफ attract होते है और अपना पिआसा शेयर मार्किट में निवेश करना शुरू कर देते है और बहुत सारा मुनाफा कमाते है ! ऐसे में यदि आप भी शेयर मार्किट में निवेश करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की share market me trading kaise kare in hindi (how to invest in share market in hindi) तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकन अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके stock market kya hai और share market me share kaise kharide.


Stock Market kya hai ?

शेयर मार्केट एक ऐसा मार्किट है, जहां पर हजारो company स्टॉक मार्किट में अपने शेयर को जारी करने के लिए लिस्ट होती है, जिससे की लोग उनकी company में investment कर सके, जिसके बदले में company उन्हें अपनी company का एक छोटा हिस्सा प्रदान करती है, यानि की आपके द्वारा निवेश किये हुए पैसे के अनुसार उनको company में हिस्सेदारी प्रदान करती है ! यदि हम इसको आसन भाषा में समझे तो शेयर मार्किट एक ऐसा मार्किट है, जहाँ पर आप किसी भी company के शेयर खरीद और बेच सकते है ! शेयर मार्किट कहलाता है !


Stock Market kya hai | stock market me paise kaise lagaye
Stock Market kya hai | Stock Market me Paise kaise lagaye



Types of Share in Hindi ?

यदि आपको नही पता है की share kitne prakar ke hote hain तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित step को follow कर सकते है जहाँ पर हमने आपको बताया है की मुख्य रूप से शेयर कितने प्रकार के होते है !

  • Equity Share
  • Perference Share
  • DVR Share

Share Market me share kaise kharide ?

यदि आप शेयर मार्किट में अपने पैसे लगाना चाहते है परन्तु आपको नही पता है की share market me paise kaise lagaye तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित step को step by step follow कर सकते हो ! जहाँ पर आपको आसानी से समझ आ सके की share bazar me paisa kaise lagaye

  • यदि आप शेयर मार्किट में पैसा लगाना चाहते है और आपको नही पता की share kaise kharide तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे, की किसी भी company के शेयर को खरीदने के लिए आपके पास सबसे पहले Demate Account और Trading Account होने चाहिये ! जिसके बिना आप शेयर खरीदना तो छोड़ो आप शेयर मार्किट में ही निवेश नही कर सकते हो ! इसलिए सबसे पहले आपको Demate Account और Trading Account खुलवाना होगा ! 

यदि आपको नही पता की Demate Account और Trading Account कहाँ खुलवाया जाता है तो हम आपको बता दे की Demate Account और Trading Account  आप अपने शेयर ब्रोकर के पास जाकर  खुलवा सकते है यदि आप online share market में पैसा लगाना चाहते है तो इसके लिए आप UpStox, 5Paisa और Groww जैसे app का उपयोग कर सकते है, ये आपको 0 कमीशन पर आपका Demate Account और Trading Account  दोनों खोल कर दे देते है, जिसके लिए आपसे कोई शुल्क नही लिया जाता है !

  • Demate Account और Trading Account खल जाने के बाद आप आसानी से किसी भी शेयर को buy या sell कर सकते हो, यदि आप ऑनलाइन investment करना चाहते है तो आप अपने उस app में login हो जाये और उसके बाद जिस भी शेयर को खरीदना चाहते है उसके उपर click करे !
  • company पर click करते ही आपके सामने Buy और Sell का option दिखाई देगा और उसके साथ ही साथ आपको share count का भी option दिया होता है जहाँ पर आपको जितने शेयर खरीदने है उतने शेयर add करने है और फिर उसके बाद आपको Simply Buy पर click करके payment pay करके शेयर को buy कर लेना है ! इस प्क्रार से आप किसी भी company के शेयर buy कर सकते है ! 


Read More : - What is the Meaning of Lol in Hindi


Today Share Market Tips in Hindi?

यदि आपने सच में शेयर मार्किट में निवेश करने की सोच ही ली है, जिसके चलते आप share market tips के बारे में जानना चाहते हो तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को ध्यान में रख कर निवेश कर सकते है ! जिससे की आप अपने आप को नुक्सान होने से बचा सकते है इतना ही नही बल्कि यदि आप निम्नलिखित टिप्स को follow करते है तो आप इससे काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते है !
  • शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले अपना एक बजट जरुर तैयार कर ले, जो आपको नुसान होने से बचा सकता है !
  • कभी भी शेयर को जल्उदबाजी में उसकी उछाल देखकर ना ख़रीदे, यदि आप ऐसा करते है तो आप बहुत जल्द ही अपना सारा पैसा गवां सकते है !
  • जब भी किसी company में निवेश करते है तो आप सबसे पहले उस company की पिछले 5 सालों को performance जरुर देख ले, जिससे की आपको समझ आ जायेगा की company अभी तक क्या performance कर रही थी और आगे क्या करने वाली है !
  • कभी भी सस्ते शेयर के पीछे न भागे, क्युकी जब भी मार्किट टूटती है यानि की डूबती है तो सबसे पहले कम कैसे पैसे वाले ही शेयर डूबता है ! इसका मतलब ये नही की  

Top 10 Share Market App in Hindi

यदि आप शेयर मार्किट में पैसा लगाना चाहते हो, जिसके चलते आप Top 10 share market app in hindi के बारे में जानना चाहते हो, जिससे की आप उन app का उपयोग करके शेयर मार्किट में पैसा निवेश कर सको तो आप हमारे द्वारा निम्नलिखित points को पढ़ सकते हो, जहाँ पर हम आपको best share market app के बारे में बतायेगे !

  • Upstox
  • 5 Paisa 
  • Groww
  • ShareKhan
  • Kotak Stock Trading App
  • Stock Edge
  • IIFL : Stock, Demate & IPOs
  • Investing.com
  • Moti Lal Oswal
  • Angel One

₹10 से कम वाले शेयर कौन कौन से है?

यदि आप भी अपने लिए 10 रुपये से कम वाले शेयर खरीदना चाहते हो और आपको नही पता की कौन कौन से 10 रूपये से कम वाले शेयर है तो निम्नलिखित points को पढ़ सकते हो ! जहाँ पर हमने आपको 10 रूपये से कम कीमत वाले शेयर के बारे में बताया है !

  • Suzlon Energ
  • JP Power Ven
  • JP Associat
  • Media Matri
  • Orient Gree
  • Syncom Formu
  • Reliance Commun
  • Fcs softwar
  • kbc global


QnA in Hindi

सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?

सबसे सस्ता शेयर Sturdy Industry company का है, जिसका एक शेयर मात्र 0.47 रूपये के आस पास है !

 

शेयर खरीदने का सही समय क्या है?

 शेयर खरीदने का सही समय उसको उसकी Current Value से कम में खरीदना चाहिये ! 

 

शेयर बाजार के लिए सबसे अच्छा एप्प कौन सा है?

शेयर बाज़ार में शेयर खरीदने के लिए सबसे अच्छा app Upstox और 5 paisa है ! 


भारत मे कुल कितने शेयर बाजार है?

भारत में कुल 22 Stock Excange है, जिसमे से सबसे बड़ा BSE और NSE ही है !


एक साथ कितने शेयर खरीद सकते है?

आप जितने चाहे उतने शेयर खरीद सकते हो लेकिन यदि आप एक ही company में शेयर बहुत सारे शेयर खैर्द्ने की सोच रहे हो तो हम आपको बता दे की आप किसी भी company के 10% से लेकर 50% तक ही शेयर खरीद सकते हो ! इससे उपर आप नही खरीद सकते हो !


2022 में कौन सा शेयर खरीदना चाहिए?

 यदि आपको भी नही पता है की इस साल 2022 में आपको Samll Cap और Mid Cap आदि में ही निवेश करना चाहिए ! क्युकी ये आगे आने वाले सामान्य में आगे ग्रोथ के साथ बढ़ने वाले है !


शेयर मार्केट में कम से कम कितने पैसे से शुरुआत की जा सकती है?

शेयर मार्किट में आप 10 रूपये से लेकर 1 करोड़ से भी उपर निवेश कर सकते हो !


मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Stock Market kya hai और Share Market me trading kaise kare in hindi अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ