Fruits Name in Hindi and English with Images | Fruits Images with Names | Falon ke Naam hindi Mein

Fruits Images with Names (Falon ke Naam hindi Mein)

हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में fruits name in hindi के बारे में जानेगे ! ये तो आपको याद ही होगा की हम सब बचपन में falon ke naam यानि की fruit names in hindi के बारे में पढ़ा होगा या फिर आप अभी पढ़ रहे होंगे ! यदि आप अभी छोटी class में पढ़ रहे है तो ये ब्लॉग आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है ! इसलिए आज हम आपके लिए 10 फलों के नाम लेकर आये है ! जहां पर हम hindi fruits name के साथ साथ fruits images with names के बारे में भी जानगे ! इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में बने रहे ! चलो शुरू करते है falon ke naam hindi mein

 

fruits name in hindi ( falon ke naam hindi mein )

Falon ke Naam hindi Mein जानने के लिए पूरा पढ़े ! जहां पर हमने आपको Fruits Images with Names के साथ बताया है ! जिससे की आपको Fruits name in Hindi में जानने में कोई पेरशानी ना हो !

Fruits Name in Hindi and English with Images - Apple 

सेब खाने के लिए हर एक docter सलाह देता है ! यदि आप ज्यादा तनाव महसूस करते है तो सेब आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है ! सिर्फ इतना ही नही सेब हमारी पाचन किया को भी ठीक रखने में सहायता करता है ! इसके अलावा भी यदि आपके अंदर मधुमेह, वजन का बढ़ना, कब्ज आदि की समस्या आदि का होना इन सभी समस्याओं के लिए सेब बहुत ही फायदेमंद होता है ! अतः आपको नियमित रूप से सेब का सेवन करना चाहिये !

फलों के नाम



Fruits Name in Hindi and English with Images - Banana

Banana का मतलब केला होता है, जो ज्यादातर बच्चो को पसंद होता है ! केले में पोटेशियम की अधिक मात्रा में मौजूद होता है, जो आपके ह्रदय सम्बंधित समस्याओं को दूर करने में मदद करता है ! इसके अंदर फाइबर की मात्रा भी मौजूद होती है, जो आपके पाचन किया को ठीक रखने में सहयता करती है !

fruit name in hindi

Fruits Name in Hindi and English with Images - Grapes

सबसे अधिक मात्रा में पोटाशियम अंगरों में पाया जाता है ! जो आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते है ! इसके साथ ही साथ ये हमरी आखों की रौशनी को भी बढ़ाने में मदद करता है ! यदि आपको थकान या कमजोरी सी महसुसू होती है तो ऐसे में आपको अंगूरों का सेवन जरुर करना चाहिये !


fruits images with names

Fruits Name in Hindi and English with Images - Kiwi

कीवी फल खाने से आपकी त्वचा की जुरियाँ कम होती है ! कीवी के अंदर भरपूर मात्रा में एसीड होता है, जोकि एक गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है ! इसके साथ ही साथ ये हमारी हड्डियों को मजबूत बनता है ! 

fruits images with names


Fruits Name in Hindi and English with Images - Pineapple

अनानास vitamin c का best source है, जो हमरी इम्युनिटी को strong रखता है ! इसके साथी ही साथ अनानास में कैलोरी की मात्रा कम होती है, जोकि हमारे वजन घटाने में बहत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ! इसके अलावा ये हमें अन्य बिमारियों से दूर रखने में मदद करता है !

falon ke naam hindi mein


Fruits Name in Hindi and English with Images - Cherry 

cherry में कई ओषधिय गुण पाए जाते है ! cherry में antioxidant की मात्रा अधिक होती है, जो हमारा stress दूर करने में मदद करता है ! यदि आपको नींद न आने की भी बीमारी है तो cherry आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हों सकती है यदि आप इसका सेवन करते है !




Fruits Name in Hindi and English with Images - Blueberry

Blueberry एक ऐसा फल है जो india से बाहर के देशों में पाया जाता है खास कर अमेरिका, यूरोप व साउथ अफ्रीका आदि में ! यदि हम बात इनके फायदे की करे तो इनमें एन्टी ऑक्सीडेंट की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है ! जिसके चलते ये खाने में खट्टा - मीठा से लगता है ! ये हमारे शरीर मे हाई कैलेस्ट्रोल की मात्रा को कम करता है ! 

बस इतना ही नही ये हमारी याददाश्त शक्ति को भी तेज करता है ! यदि आपकी या आपके किसी जान पहचान में किसी की याददाश्त कमजोर है तो blueberry fruit उसको जरूर खिलाये ! इसके सेवन से उसके दिमाग की यादाश्त बहुत तेज़ हो जाएगी !

10 falon ke naam


Fruits Name in Hindi and English with Images - Coconut

जब भी हम coconut की बात करते है तो हमारे दिमाग मे सबसे पहले एक ही imagenation आती है कि हम किसी beach पर है और हमारे हाथ मे एक coconut ओर एक straw है , जिससे हम उसमें cocunut का पानी पी रहे है ! 

जितना ये दिखने में अच्छा लगता है, उतने ही इसके अच्छा फायदे भी है ! यदि हम बात इसके पोषक तत्व की करे तो इनके अंदर हमे कैल्शियम, फाइबर, जिंक, सोडियम ओर भी बहुत सारे पोषक तत्व मौजूद होते है, जो हमारे लिए बहुत ही फ़ायदेम होता है ! 


fruit name in hindi and English

Fruits Name in Hindi and English with Images - Strawberry

स्ट्रॉबेरी देखने के साथ साथ खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होता है , ये स्वादिष्ट होने के साथ साथ आपको बहुत से रोगों से भी बचा कर रखती है ! पूरी गर्मियों में मिलने वाली डे न्यूट्रल स्ट्रॉबेरी भी कहा जाता है !

यदि बात हम इसके फायदे की करे तो ये हमे के रोगों से बच कर रखने में भी मदद करती है जैसे कि ये हमे हमारा वजह घटाने में मदद करता है ! इसके अलावा भी ये हमे कैंसर जैसी बीमारियों से भी बच कर रखता है !


falon ke naam


Fruits Name in Hindi and English with Images - Orange

ये तो आपको पता ही होगा , की जब भी कोई बीमार होता है तो डॉक्टर हर किसी को बस एक ही चीज़ कहता है कि ज्यादा से ज्यादा मरीज को जूस पिलाओ, इसका मतलब ये नही की अन्तर का जूस ! क्योंकि अनार का जूस सभी लोग afford नही कर पाते है ! जिसके चलते ज्यादातर लोग लोग अन्तर की जगह संतरे या मुसम्मी का ही उपयोग करते है !

यदि हम संतरे के फायदे की बात करे तो इसके अंदर विटामिन A, B, कैल्शियम , मैग्नीशियम पोटेशियम आदि सभी इनमे मौजूद होते है, जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होते है ! इसलिए यदि आप पूर्ण रूप से स्वस्थ रहना चाहते हो तो आपको रोजाना एक जूस की गिलास पीना होगा !
 
fruits images with names


Fruits Name in Hindi and English with Images - Watermelion

Watermelon सबसे ज्यादा गर्मियों में ही मिलता है ! क्योंकि ये ग्रीष्मकाल की फसल होती है ! के हमारे शरीर को ठंडा रखने में मदद करती है ! इस्तान ही नही ये हमारे शरीर मे पानी की कमी को भी पूरा करती है ! यदि आपके शरीर मे भी पानी की कमी है तो आप watermelon का सहारा ले सकते है ! ये आपके शरीर की गर्मी को बाहर निकल कर आपके शरीर के तापमान को नियंत्रण में रखेगा !

fruits name in english and hindi

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को fruits name in hindi and English व falon ke naam hindi mein अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन मे कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरूर बात सकते है ! हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत खुशी होती है !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ