Ms Word me Table kaise banate hain | MS Word me Table kaise banaye?

Ms Word me Table kaise banate hain | MS Word me Table kaise banaye? 

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में ms word me table kaise banate hain इसके बारे में जानगे. ये तो आप सभी को पता ही है की जब भी हम computer course की बात करते है और उसमे MS Word का नाम न आये, ऐसा तो हो ही नही सकता है. क्युकी MS Word से ही Basic Computer Course की शुरुआत होती है. जहाँ पर आप computer की सभी basic चीज़े सीखते है जोकि आपको आगे काम आने वाली है. क्युकी MS Word एक ऐसा Doc Editor FIle Software है, जहाँ पर आप अपनी file को edit कर उसको नई नई mode में save कर सकते हो.

जिसके चलते बहुत से हमारे ऐसे काम होते है या फिर हम कोई ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करते है या फिर कोई मार्कशीट बनाते है जिसके चलते हमें table बनाना होता है तो वो हम काम MS Word का उपयोग कर आसानी से बना सकते है. ऐसे में जिन लोगो को पता है की MS Word में table कैसे बनाते है वो तो आसानी से table बना लेते है लेकिन समस्या तो उन लोगो के लिए है जिनको नही पता होता है की MS Word me Table kaise banate hai या फिर ms word me table kaise banaye तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की insert table in ms word in hindi यानि की table कैसे बनाये.

 

MS Word me Table kaise banate hain ?

यदि आप अपने hindi in ms word में Table बनाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की ms word me table kaise banaye तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में ms word me table kaise banate hain इसके बारे में बारीकी से समझाया है. जिससे की आप खुद से MS Word में table creat कर सको.

  • सबसे पहले आपको अपने computer में MS Word को open कर लेना है और उसके बाद आपके सामने MS Word का Main Interface आ जायेगा.
  • जहाँ पर आपको top में कई सारे मेनू दिखाई देंगे, ऐसे में आपको Table बनाने के लिए आपको सबसे पहले top में दिखाई दे रहे Insert टैब पर click करना है.
  • जहाँ पर आपको और भी कई सारे option दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको Table वाले option पर click करना है.
  • जहाँ पर आपको short screen दिखाई देगी, जहाँ पर आपको अपने हिसाब से Table और Row को select करना है और उसके बाद उतने ही Row पर click कर देना है.
MS Word me Table kaise banaye
MS Word me Table kaise banaye

  • यदि अब आप अपने table में Colour Fill करना चाहते हो तो ऐसे में आपको सबसे पहले Table वाले option पर click करना है !
  • Table वाले option पर click करते ही आपके सामने एक Design टैब आ जायेगा. जहाँ पर आपको आपके टेबल के कई सारे कलर style table दिखाई देंगे.
  • अब आपको अपनी पसंद के हिसाब से table का कलर चुन सकते हो यदि आप इसके अलवा और भी dark colour में table चाहते हो तो ऐसे में आपको Table Colour के side में ही एक dorpdown arrow दिखाई देगा. आपको उसके उपर click करना है.
MS Word me Table kaise banaye
MS Word me Table kaise banaye

  • dropdown arrow पर click करते ही आपके सामने और भी बहुत सारे table कलर दिखाई देने लग जाएग. अब आपको अपनी पसंद के हिसाब से table कलर को choose कर लेना है और अपने MS Word में table को पहले से भी best look दे सकते हो.
Ms Word me Table kaise banate hain
Ms Word me Table kaise banate hain

Read More: Top 10 Digital Marketing Tools in Hindi
Read More: GTA Game Download kaise kare
Read More: On Page SEO kaise kare
Read More: Windiows 10 Download kaise kare

MS Word me Table kaise banaye?

  • MS Word में दूसरा तरीके से Table बनाने के लिए आपको सबसे पहले Insert Tab पर click करना है और उसके बाद Table Option पर click करना है.
  • इसके बाद आपको Insert Table वाले option पर click करना है.
MS Word me Table kaise banaye
MS Word me Table kaise banaye

  • Insert Table पर click करते ही आपके सामने एक popup screen दिखाई देगी, जहाँ पर आपसे पूछा जायेगा की आप अपने Table में कितनी Row और Column add करना चाहते हो, उसी के हिसाब से Row और Column को add कर लेना है और उसके बाद ok button पर click कर लेना है.
  • ok करते ही आपका table बन जायेगा. इस प्रकार आप आसानी से MS Word में Table बना सकती हो.
Ms Word me Table kaise banate hain
Ms Word me Table kaise banate hain

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को ms word me table kaise banate hain व् MS Word me Table kaise banaye अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ