What is Computer Network and Types of Computer Network in Hindi?
Computer एक या एक से अधिक किसी माध्यम से कंप्यूटर को Wire या Wireless के माध्यम से कंप्यूटर को कनेक्ट किया जाता है तो उसे ही Computer Network कहा जाता है ! जिसका मुख्या काम सेवाओ का आदान प्रदान करना अर्थात किसी भी Information को एक जगह से दूसरी जगह पहुचाने में Computer Network महत्वपुर्ण अदा करता है !
अगर हम पहले या पुराने वक़्त की बात करे तो उस वक़्त Computer की जगह कबूतर हुआ करते थे जो उस वक़्त किसी भी जानकारी (Massege) को ले जाता था और उसके बात फिर डाकिया आया ! अब वो चिट्ठियो को ले जाने लगा ! उससे भी जानकारियो को Send और Receive वक़्त लगता था जिस कारन लोगो के काम रुक जाते थे अथवा लोगो से वो Important काम छूट जाते थे
अब उसके बाद इस सभी Problem को देख कर ही Computer का अविष्कार किया गया ! जो की घर बैठे किसी भी Informationको एक जगह से दूसरी जगह आसानी से पंहुचा सके ! जिसके बाद Computer का प्रयोग धीरे धीरे हर जगह होने लगा ! आज हम इसी पर बात करेगे की कंप्यूटर नेटवर्क क्या होता है और ये कितने प्रकार के होते है.
What is Computer Network and Types of Computer Network in Hindi?
Computer Networkका शाब्दिक अर्थ है Computerको आपस में तार या बेतार (Wireless) के माध्यम से जुड़े रहने को Computer Network कहते है ! ये Computer सूचनाओ को इलेक्ट्रोनिक सूचना के रूप में भेजता है !
सूचनाओ को प्राप्त करने व भेजने का काम Protocol का होता है ! जिस कारन Computer Network से जुड़े सभी कंप्यूटर नेटवर्क को इसका पालन करना पड़ता है ! जिससे की हमारी जानकारी को कंप्यूटर एक जगह से दूसरी जगह पर सुरक्षित (Safe) भेज सके !
कई Computer Network को जब आपस में जोड़ा जाता है या फिर जुड़ते है तो उसे इन्टरनेट का नाम दिया जाता है ! जिसे हम हिंदी में मायाजाल (अंतर्जाल ) भी कहते है !आज कल बिना तार ( Wireless) कंप्यूटर नेटवर्क का काफी प्रचलन बढ़ता हुआ दिखता नज़र आता है
अगर आसान सब्दो में कहे तो.. जब दो दो से अधिक computing device को एक दुसरे से डाटा शेअरिंग करने के लिया जब आपस ने एक दुसरे से कनेक्ट होते है तो उसे ही कंप्यूटर नेटवर्क कहा जाता है ! कंप्यूटर नेटवर्क को पूरा करने के लिए हार्डवेयर , सॉफ्टवेर दोनों की ही जरुरत पड़ती है
चलो हम एक example ले लेते है आपके शहर में कैफ़े तो जरुर होगा जहा पर हम अपना काम अपने आप कर सकते या फिर कैफ़े के ओनर से कह कर करवा सकते है ! वहा पर कंप्यूटर और प्रिंटर तो होगा ही जब वहा पर आप कंप्यूटर से प्रिंटर को कुछ पेज प्रिंट करने की कमांड देते है तो वो कंप्यूटर आपके कमांड के मुताबिक उस पेज को प्रिंट कर देता है जोकि आपने उस Computer को प्रिंट करने को बताया था ! तो उसी को कंप्यूटर नेटवर्क कहा जाता है !
कंप्यूटर नेटवर्क कितने प्रकार होते है ?(Types of Computer Network in Hindi)
वैसे तो कंप्यूटर नेटवर्क तीन प्रकार के होते है ! लेकिन इसके अलावा भी बहुत सारे नेटवर्क है आज हम जिनके उपर भी बाते करेगे !
- LAN ( Local Area Network)
- WAN ( Wide Area Network)
- MAN ( Metropolitan Area Network)
- WLAN ( Wireless Local Area Network)
1. LAN (Local Area Network)
LAN का full full (Local Area Network) है जिसके नाम से साफ साफ पता लगता है की ये Network लोकल कंप्यूटर को Connect करने के काम आता है जो की स्कूल , Computer Class, House में प्रयोग किये जाते है
जिससे हम अपने आस पास चीजों को कनेक्ट कर सकते है हम किसी भी चीज़ को access करने के लिए Data Cable , Pen Drive, OTG आदि का उपयोग करते है इसे ही LAN ( लोकल एरिया नेटवर्क ) कहा जाता है.
2. MAN ( Metropolitan Area Network )
MAN का पूरा नाम Metropolitan Area Network होता है ! ये बहुत सारे LAN नेटवर्क को मिलाकर बना है यानि की ये नेटवर्क LAN Network से काफी बड़ा है ! ये नेटवर्क एक या एक से अधिक शहर को कनेक्ट करने के लिए बनाया गया है
Example: जैसे की बैंक शखाए , ट्रेन टिकट बुकिंग सर्विस, टीवी आदि.
MAN नेटवर्क के फायदे –
- ये Network बहुत सारे शहर ( City) को जोड़ने का काम करता है !
- ये LAN की अपेक्षा ज्यादा और WAN के अपेक्षा कम छेत्र को घेरता है !
- इसकी LAN नेटवर्क से स्पीड तेज है !
- MAN नेटवर्क सारे शहर को आपस में जोड़ता है !
3. WAN (Wide Area Network)
WAN नेटवर्क का full form “Wide Area Network” होता है ! यह नेटवर्क LAN और MAN दोनों को घेर कर पूरी दुनिया को घेरता है आपस में connect करता है ! जिससे की साफ जाहिर होता है की इसकी Range LAN और MAN नेटवर्क से काफी ज्यादा है ! जोकि एक साथ बहुत सरे नेटवर्क को connect करता है ! Example – internet
WAN नेटवर्क की विशेषताए –ये नेटवर्क LAN और MAN दोनों को जोड़कर पुरे देश को connect करता है !
4. WLAN (Wireless Local Area Network )
WLAN की Full Form वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (Wireless Local Area Network ) है ! ये नेटवर्क ऑफिस व घरो में उपयोग किये जाते है ! यह नेटवर्क रेडियो और waves के उपर डिपेंड होकर काम करता है ! इस नेटवर्क को सेटअप करना बहुत ही असान है ! इसमें तार का कोई झंझट नही है !
WLAN नेटवर्क के फायदे –
- आज कल ज्यादतर इसका ही उपयोग किया जाता है ! क्युकी इसमें तार का कोई झंझट नही है !
- इसको सेटअप करना काफी आसान है !
0 टिप्पणियाँ