Asset Meaning in Hindi | Assets and Liabilities Meaning in Hindi ?
हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में assets and liabilities meaning in hindi के बारे में जानगे, ये तो आप सभी को पता है की हमारा देश पूरी तरह से अर्थव्यवस्था
के उपर ही टिका हुआ है. लेकिन फिर भी हमारे देश के 90% लोगो को financial knowloade ही नही है. जिसके चलते
वो assets and liabilities in hindi के बिच के अंतर को भी सही से नही समझ पाते है. जिसके चलते हमारा देश आर्थिक
रूप से बहुत ही कमज़ोर है.
लेकिन वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी होते है
जिनको financial knowledge होने के कारन वो financial जैसी समस्या से बचे रहते है इसलिए हमने भी हमारी मात्र भाषा hindi में financial literacy series की शुरुआत की. जिससे
की हम लोगो को financial जानकारी प्रदान करके
उसकी life को financial strong बना सकेगे.
इसलिए आज हम सबसे पहले assets and liabilities in hindi के बिच के फर्क को
समझेगे, जिससे की आपको आसानी से financial knowledge अच्छे से समझ आ सकेगी. ऐसे में यदि आपको फाइनेंसियल के
बारे में थोड़ी बहुत जानकारी है. जिसके
चलते आप google पर what is the hindi meaning of asset यानि की assets kya hota hai और assets and liabilities meaning in
hindi क्या है. ऐसे में यदि आपको अभी तक assets liabilities definition in hindi के बारे में नही पता है तो आप इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने
रहे. जिससे की हम आपको आसानी से assets and liabilities meaning in
hindi के बारे में बारीकी से समझा सकेगे.
Asset kya hai?
assets एक ऐसी चीज़ है जोकि हर महीने हमारे
जेब में पैसे डालती है, आपकी जेब में पैसे डालने वाली कोई भी भी चीज़ हो सकती है.
जैसे की कोई bussiness, shop जो आपने rent पर दे रखी हो या फिर आपकी कोई गाड़ी कार
आदि हो जिसको आपने किसी को चलाने को दे रखी हो, जिसके बदले में आपको हर महीने कुछ
रूपये मिलते है वो भी आपको आपकी जेब से बिना खर्च किये हुए. assets कहलाता है.
Asset Meaning in Hindi?
meaning of asset in hindi – assets का मतलब संपत्ति होता है, यानि की
वो संपत्ति जो आपके पास हर महीने में cashflow लेकर आती रहती है, जिस bussiness को
assets यानि की संपत्ति के नाम से जानते है. यदि आपके पास कोई ऐसी प्रॉपर्टी है या
कोई ऐसा bussiness है जोकि हर महीने आपके जब से पैसे निकलता है यानि की यदि आपके
पास कोई ऐसा bussiness है जिसको मेंटेन करने के लिए आपको हर महीने में आपको अपनी
जेब से पैसे लगाने पड़ते है तो ऐसे में हम इसको asset नही कह सकते है.
Fixed Assets Meaning in Hindi?
जैसे की आपको नाम से ही पता लग गया होगा की
अब हम क्या बात करने वाले है, यदि आपको अभी तक नही पता लगा तो कोई बात नही हम आपको
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी हमने उपर assets
kya hai इसके बारे में जाना, जहाँ पर हमें पता लगा
की assets एक ऐसी इनकम है जोकि हमे हमारे bussiness से लगातार बिना एक भी पैसा
खर्च किये मिलता रहता है उसको ही हम assets कहते है लेकिन अब बात fixed assets की
आ गयी है तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की fixed assets का मतलब ही एक
निर्धारित राशी आपको हर महीने निर्धारित समय पर मिलती है. जिसे हम fixed assets in hindi के नाम से जानते है.
Assets and Liabilities Meaning in Hindi?
assets and liabilities in hindi - assets आपकी वो संपत्ति है जोकि हर महीने आपके जेब में पैसे डालती रहती
है आपके बिना कुछ किये. assets के लिए आपको कोई भी मेहनत नही करनी होती है लेकिन
इसका मतलब भी नही की आपको कभी मेहनत ही नही करनी पड़ेगी. जब आप कोई अपनी संपत्ति या
कोई ऐसा bussiness बनाते है जोकि आगे चल कर आप आसनी से बिना काम किये पैसे कमा
सको. जिसके चलते शुरआती दौर में दिन रात मेहनत कर अपने लिए एक ऐसा bussiness बाना
लेते हो जोकि आपको आगे चलकर हर महीने बिना एक भी पैसा खर्च किये आपको cashflow
प्रदान करता है. ऐसे में हम उस संपत्ति को ही assets के नाम से जानते है
जबकि वही दूसरी तरफ liabilities एक ऐसी संपत्ति है जोकि आपकी जेब से हर महीने
पैसे निकालती है तो ऐसे में वो real assets नही होता है. इस liabilities की मदद से आपके जेब वाले पैसे भी चले जायेगे
और उसके बाद आपको फिर से मेहनत करनी होगी तो ऐसे में ये आपके cashflow के लिए काफी
नुकसानदायक होता है.
Read More: Computer ke Janak Koun the
Read More: HTML Tag kya hai | HTML Full Form in Hindi
चलो हम liabilities
को समझने के लिए एक example ले लेते है –
मान लो आपने अपने लिए एक अच्छा सा mobile phone किश्तों पर खरीद लिया है. ऐसे में
अब आपको इसके लिए अपनी जेब से हर महीने पैसे देने होंगे. ये mobile आपको एक भी
पैसे कमा कर नही दे रहा है बल्कि आप अपने पिता जी की इनकम से या फिर आप खुद से कमा
कर अपनी sellry से emi pay करते हो.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को assets and liabilities meaning in hindi अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें
कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी
होती है.
0 टिप्पणियाँ