Save money tips in hindi (पैसे बचाने के टिप्स हिंदी में)
पैसा एक ऐसी चीज़ है, जिसकी जरुरत हमे लगातार रहती है और शायद ही कोई ऐसा होगा, जो ये कहे की उसको पैसे की जरुरत नही है ! क्युकी हम सबको पता है इस दुनिया में कुछ भी करने के लिए पैसा ही चाहिये - जैसे की खाने पिने के लिए, शिक्षा के लिए, मंदिरों में प्रशाद के लिए, बिमारी, कही आना जाना हो, कोई पार्टी या शादी हो, तो आप लोग समझ ही गये होंगे की पैसा किस हद तक मायने रखता है !
क्युकी पैसे कमाने मुश्किल नही है, बल्कि पैसे को बचाना मुश्किल है ! ये बात बड़े बड़े लोगो ने भी साबित कर दी है जैसे robert kiyosaki, बेबीलोन का सबसे आमिर आदमी के arthor आदि.
हेल्लो दोस्तों, इसलिए हम आज आपके लिए what is saving and how to save money in hindi ब्लॉग पोस्ट लेकर आये है जहा पर हम Money Saving Tips के बारे में जानेगे !
- पैसे कैसे सेव करे !
- पैसे क्यों सेव करे !
- फ़िज़ूल खर्च न करे !
- दिखावे पर न जाये !
- अपने खर्च को प्लान करे !
- अपने लिए एक Emergancy Fund तैयार करे !
- Assets और Liabilities के बिच में फर्क को समझे !
- अपने लिए हर महीने Budget बनाये !
- अपनी Income का कम से कम 10 प्रतिशत सेव करे !
- अपने लिए कम से कम्म 3 से 6 महीने का Backup जरुर रखे !
- अपने लिए Life व् Health Insurance जरुर ले !
पैसे क्यों सेव करे ? (Why save your money)
पैसा एक ऐसी चीज़ है, शायद जिसके बिना हम Survive नही कर सकते, क्युकी हम जो भी काम करना चाहते है उसके लिए पैसे ही चाहिये ! पैदा होने से लेकर मरने तक पैसा हमारी हर जरुरतो को पूरा करता है !
अगर आप अपने घर में अकेले ही कमाने वाले हो और सभी जिम्मेदारी आपके उपर ही निर्भर है, तो आपको अपने और अपनी फैमली के लिए Savings करनी ही पड़ेगी ! क्युकी अगर आप कभी बीमार हो जाते है तो उसके लिए भी आपको पैसो की ही जरुरत पड़ती है, या कही किसी दुर्घटनाग्रस्त से आपकी मृतु ही हो जाती है, तो ऐसे में आपको और आपकी फैमली को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है अगर आपके पास पैसे सेव (save) नही है !
अगर आपके पास पैसे सेव होंगे तो आप अपने और अपनी फैमली के लिए अच्छी जिंदगी ( life ) दे सकते है और साथ ही सभी लोग आपकी इज्ज़त करेगे, क्युकी जिसके पास पैसा है इस दुनिया में उसी की ही इज्ज़त होती है, पैसे के बिना कोई किसी की इज्ज़त नही करता है ! अगर आप भी अपने और अपनी फ़िल्मी के लिए एक बेहतरीन व् अच्छी life चाहते हो तो आपको सेविंग ( saving ) करनी ही पड़ेगी !
पैसे कैसे सेव करे ? ( How to save Money in Hindi ?)
पैसे कैसे सेव करे (how to save money in hindi) ~ पैसे बचाने का मुख्य उदेश्य अपनी और अपनी फैमली की life को safe और secure रखना होता है ! अगर आप 50 हज़ार रूपए महिना कमाते हो, तो इसका मतलब ये नही है की आप और आपकी life safe व् secure है ! क्युकी किसी की life ज्यादा पैसे कमाने से safe नही होती ! क्युकी बहुत से लोग आपसे भी ज्यादा पैसे कमाते है, परन्तु कुछ सालो बाद गरीबी में मरते है !
इससे तो आपको समझ ही आ गया होगा की ज्यादा पैसे से कोई फायदा नही होगा, अगर मायने रखता है तो ज्यादा "saving money" की आप अपने पैसे को कैसे और कहा सेव कर रहे है ! इसलिए आप पैसे कमाने से ज्यादा पैसे बचने पर फोकस करे, अगर आप निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करते है, जिससे आप अपनी life को safe व् secure कर सकते है और साथ ही अपने आप को Financial Freedom भी कर सकते हो !!
फ़िज़ूल खर्च न करे ?
आप अपने फ़िज़ूल खर्चे पर कण्ट्रोल रखे, मेरे कहने का मतलब ये नही है की आप अपनी life कजुसी में बिताये, परन्तु आप कुछ ऐसे खर्च करते है जिसका आपसे दूर - दूर तक लेना देना ही नही होता है - जैसे की हर हफ्ते कही घुमने जाना, सिनेमा मूवीज देखना, दोस्तों के साथ पार्टी में पैसे उड़ना व् दारू पार्टीज करना आदि !
जिस काम से आपको कोई फायदा ही नही, तो आप ऐसे काम क्यों करते है ! मानता हु आपको इन सब activity के बिना अच्छा नही लगता और न ही किसी काम में मन लगता है ! इन सब activity के चक्कर मे आप अपना समय और पैसा दोनों गवा रहे हो और फिर लोगो से पूछते फिरते हो कि हमारे पास पैसे क्यों नही रुकते हैं ! कि हमारे पास पैसे क्यों नही रुक रहे हैं !
अगर आप अपने पास पैसे को अपनी जेब में रहते हुए देखना चाहते है, तो आपको ये सब फ़िज़ूल खर्चे को रोकना ही होगा ! आज से एक काम करना, जब भी आप कही घुमने जाना, सिनेमा मूवीज देखना, दोस्तों के साथ पार्टी में पैसे उड़ना व् दारू पार्टीज करना आदि activities करना, तो आप अपने इस activities पर खर्च हुए पैसे को जोड़ना और देखना की आप इतने खर्च हुए पैसे को कमाने में कितने दिन लगे थे ! तब ही आपको पता लगेगा की आप अपने पैसे सही जगह यूज़ कर रहे हो या गलत जगह, इसलिए में आपको बस इतना ही कहना चाहुगा, की आप अपने फ़िज़ूल खर्चे को कम से कम कर !
दिखावे पर न जाये ?
जब भी आप किसी दुसरे को देखते हो, की उसके पास iphone, cars आदि है तो आप अपने आप को उन लोगो से compaire करने लगते हो, क्या आपको पता है की उसके पास जो कुछ भी है वो सब उसकी कमाई का ही है या फिर किसी ने उसको गिफ्ट में दिया है या फिर उसने इन सब चीजों को खरीदने के लिए लोन लिया है !
बस अपने बिना कुछ सोचे समझे अपने आप को उसके साथ compare करना शुरू कर देते हो, और अपने घर वालो से जिद करने लगते हो की आपको भी iphone चाहिए , जबकि आपके घर वालो ने आपकी सभी जरूरतों को पहले से ही पूरा कर देते है !
जरा आप सोचो जब आपके पास पहले से ही एक मोबाइल फ़ोन है तो आप एक new iphone क्यों लेना चाहते है, क्युकी जो काम एक iphone कर सकता है वो सभी आप आपके smartphone भी कर सकता है, तो आप ऐसे में अपने पैसे को क्यों बर्बाद करना है, या फिर आपके किसी दोस्त ने कह दिया है की आप ये नही ले सकते ये आपकी औकात में नही है !
इस चंद लोगो की बातो से inspaire न होकर अपने पैसे को बर्बाद मत करो, क्या आपको पता है जो आपको बोल रहा है ! उसने खुद अपने पैसे को बर्बाद कर दिया है क्युकी उसके पास जितने की चीज़ है उसने उतने का कही से लोन ले रखा है जो उसको हर महीने देने पड़ते है ! अगर किसी कारन उसकी पेमेंट time पर न पहुच पाए तो लोन वाले उसको phone कर कर के तंग करते रहेगे !
इसी चक्कर ने कई बार time पर लोन न जमा होने पर वो आपकी चीज़ ही आपसे वापस ले जाते है ! अगर एक बार आपकी चीज़े वापस लोन वालो के पास चली गयी तो आपकी चीज़ भी मिलनी मुश्किल और आपके पैसे भी ! इसलिए अपने आपको ऐसी दिखावे की जिंदगी में न फसाओ, कोई भी ऐसा नही चाहेगा की उसकी जिंदगी इतनी मुश्किल से गुज़रे !
अपने खर्च को प्लान करे ?
अपने खर्चे को करने से पहले एक प्लान बना ले की आपको अपने महीने में मिलने वाले पैसे को कब, कहा ओर कैसे खर्च करेगे ! क्युकी अगर अपने अपने लिए एक बार प्लान बना लिया तो आपको अपने खर्चे को कण्ट्रोल करने में आसानी होगी !
क्युकी अगर आप अपने लिए एक Money Saving Plan बना लेते है, तो आपको ये पहले से ही पता रहता ही की आपको अपने पैसे कब और कहा कैसे पैसे खर्च करने है ! जिससे की आपके खर्चे अपने आप ही कण्ट्रोल होने लगता है ये आपके money saving में बहुत बड़ा योगदान देता है !
अपने लिए Emergency Fund तैयार करे ?
अपने लिए आप एक emergency fund जरुर रखे ! ये आपके लिए काफी लाभदायक भी रहेगा ! ये fund आपके उस बुरे वक़्त में काम आ सकता है, जब आपके घर में कोई प्रोब्लम आ गयी हो - जैसे की बिमारी, या आपकी नोकरी छुट गयी हो तो ये ऐसे वक़्त में आपके काम आ सकता है !
अगर अपने अपने लिए ermergancy fund तैयार किया होगा तो नहीं तो आपको पैसे को लेकर बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको अपने लिए Emergancy Fund को हमेशा तैयार रखना चाहिये !
Assets और Liabilities के बिच में अंतर समझे ?
कुछ भी चीज़ खरीदने से पहले आपको ये सोचना चाहिए की ये चीज़ आपको आने वाले समय में जरुरत भी है या नही ! इस दुनिया में लोगो पर पैसे की मुसीबतों का सामना क्यों करना पड़ता है क्युकी उनको ये नही पता की पैसा कैसे काम करता है और नही उनको ये किसी स्कूल या colleges में सिखाया जाता है ! यहाँ तक की उनको ये भी नही बताया जाता है की आप अपने लिए पैसो को कैसे मैनेज कर सकते है !
अगर आपको assets और liabilities के बिच में अंतर पता होगा तो आप अपनी life को काफी safe कर सकते है, जिससे की आपको आने वाले समय में पैसे की दिक्कत न हो !
What is assets and meaning in hindi –
assets वो चीज़ है, जो आपके जेब में पैसा डालती है ! मान लो आपने अपने लिए एक कार खरीदी और उसको किराये पर किसी जान पहचान वाले को चलाने के लिए दे दी, अब आपको उस कार से हर महीने में कुछ पैसे किराये के रूप में आपके जेब में आते रहेगे, इसमें आपको एक बार ही पैसे invest करने होगे और फिर उसके बाद आपको कोई काम करने की जरुरत नही होगी, ऐसे ही आप बहुत सारे अपने लिए assets बना सकते हो !
Types of assets
1 - rental income
2 - investment
3 – patent
What is Liabilities in hindi - Liability वो चीज़ है जो आपके जेब से पैसा निकालती है चाहे आप काम करो या न करो ! इसमें आपको हर महीने Loan, EMI, rent के रूप में बहुत सारे पैसे देने होंते है ! अब तो आप समझ ही गये होंगे definition of liability ( Liabilities Meaning in Hindi ) क्या है और ये कैसे काम करते है !
मेरे हिसाब से अब अब आप Assets and Liabilities के बिच में फर्क को समझ गये होंगे ! अगर आप इन चीजों पर फोकस करते है तो आप अपने आप को बहुत जल्द ही पैसो से Freedom हासिल कर सकते हो !
हर महीने कम से कम 10 प्रतिशत तक का निवेश करे !
हर महीने अपने लिए saving के रूप में अपनी income का छोटा सा हिस्सा सेव करे ! अगर आपकी income 10 हज़ार है तो आप अपने लिए हर महीने 1 हज़ार रुपये जरुर बचाए, ऐसा हर महीने करते रहने से आप अपने लिए एक बड़ा Amount सेव कर सकते है !
अब आपको इन पैसो को ऐसे सेव नही रखना है, बल्कि इनको कही ऐसे जगह काम पर लगाना है ! जहा से आपको उसके बदले में कुछ Intrest मिलता रहे और उस पैसे से मिलने वाले Intrest को फिर से Re-Invest कर दे, ये सभी प्लान में से Best Saving Plan है, जिससे आने वाले समय में आपकी Income आपकी एक जॉब से कही ज्यादा होगा !!
मैं आशा करता हूँ, आपको ये पोस्ट How to save money tips, Save money tips in Hindi से समझ में आया होगा यदि आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट्स में पूछ सकते है, हम आपके सभी सवालो का जवाब जरुर देंगे, यदि आप हमे कोई राय भी देना चाहते है तो आप हमे हमारे contact पेज में जाकर हमे सुझाव दे सकते है !!
0 टिप्पणियाँ