What is Motherboard, Definition and types of motherboard in Hindi

 

आज कल के युग को हम डिजिटल युग भी कह सकते है, आज के समय के Tecnology इतनी तेज़ी से बढती जा रही है जिस कारन इंसान भी आज कल इसी Tecnology के उपर निर्भर हो चूका है, अगर हम अज कल कोई भी काम करते तो हम कंप्यूटर की मदद से अपने काम को बहुत जल्दी और आसानी से कर लेते है,

क्या आपको पता है की कंप्यूटर कैसे काम करता है, कंप्यूटर की Processing किस जगह पर होती है ! Computer की Processing CPU में मौजूद  Motherboard की वजह से ही संभव हो पाती है ! आज हम इस पोस्ट में ( motherboard क्या है ) what is motherboard, computer motherboard, processing device, motherboard और types of motherboard आदि के बारे में जानेगे !

 

(What is MotherBoard) Motherboard क्या है?

Motherboard एक ऐसा पार्ट होता है, जिसमे एक साथ कई सारे पार्ट्स कनेक्ट हो जाते है यानि की हम इस motherboard की मदद से वह सभी पार्ट्स कनेक्ट कर सकते है! जो हमारे लिए जरुरी होते है ! Motherboard एक Circuit Board होता है, जोकी PanDrive, CPU, Mouse Printer, Internet Port और harddriveजैसे Motherboard Components को आपस में जोड़ने का काम करता है !

MotherBoard Computer में Backbone की तरह काम करता है, जोकि सभी तरह के उपकरण को एक साथ जोड़ कर रखता है ! Motherboard वास्तविक रूप में एक Computer hub होता है! जिसमे कंप्यूटर को Input और Output प्रदान करने के लिए बहुत सारे Ports( Components ) मौजूद होते है, ताकि ये सारे आपस में मिलकर Comunicate या Process कर सके !

 

Motherboard किसे कहते है ? ( MotherBoard Definitionin Hindi )

Motherboard Definition: Motherbord  में एक साथ बहुत सारे Enternal व् External Components जुड़े हुए होते है ! जो एक साथ मिलकर अन्य पार्ट्स को जोड़ने का काम करता है, अगर हम इसको आसन भाषा में समझने की कोशिश करे तो Computer का MotherBoard CPU होता है !

जिसमे आपने देखा ही होगा, की उसमे PanDrive, Ram, Keybaord, Mouse, Speaker, Moniter, Audio Jack, harddrive व् अन्य पार्ट्स को कनेक्ट करने के लिए बहुत सारे Componets जुड़े होते है ! जिसके मदद से हम अन्य डिवाइस को जोड़ सकते है, ताकि सभी डिवाइस मिलकर आपस में Work कर सके ! जिस चिप मे एक डिवाइस को काम करने के लिए वो सारे components मोजूद हो, जिससे की वो आपस में मिलकर Process कर सके, Motherboard कहलाता है !


mother board image, motherboard क्या है,types of motherboard

 


Motherboard कैसे काम करता है ?

जब हम कंप्यूटर को कोई भी कमांड्स देते है तो वो हमारे द्वारा दिए गये कमांड्स को सीधे तोर पर कमांड्स कंप्यूटर के मुख्य भाग CPU के Motherboard को प्रदान करता है ! जहा पर हमारे दिए हुए कमांड्स को Process किया जाता है फिर उसके बाद ही वो हमारे सामने Results प्रदान करता है !

चलो हम एक इसके लिए भी Example ले लेते है : – मान लो अपने कंप्यूटर की मदद से अपने लिए एक प्रिंटआउट या कोई फोटो स्टेट करनी है तो सबसे पहले आपको कंप्यूटर में कंप्यूटर को print करने के लिए कमांड् देनी है फिर वो आपके द्वारा दी गयी कमांड्स को कंप्यूटर के जरिये cpu तक पहुचाई जाएगी ! 

जहा पर आपके द्वारा दी गयी Commands की Processing होगी, उसके बाद ही CPU फ़िल्टर करके वो कमांड Printer तक पहुचायेगा और फिर उसके बाद Printer आपके द्वारा दिए गये कमांड्स के अनुसार पेज को Print कर देगा !

 

Motherboard का उपयोग कहा कहा किया जाता है ?

Motherboard का उपयोग सभी Computrized चीजों में किया जाता है - जैसे computer, tv, lcd, mobiles आदि, क्युकी ये सभी डिवाइस आपस में Communicate कर सकते है और हमारे द्वारा दिए गये कमांड्स को भी समझ सकते है ! जहा पर एक साथ कोई Device को Connect किया जाता है ! जो आपस में Processing और Communicate कर सके, वो Motherboard कहलाता है !

 

(Types of MotherBoard) Motherboard कितने प्रकार के होते है ?

(Types of MotherBoard) मदरबोर्ड कई प्रकार के होते है, परन्तु आज हम 3 प्रकार के Mother Board के बारे में जानेगे, जो मार्किट में काफी प्रचलित है !

·         Mini ITX Motherboard

इस Motherboard का आविष्कार 2021 में VIA Tecnologies के द्वारा बनाया गया था ! इस Motherboard में Cooling Fan नही होता है ! जो Motherboard को ठंडा रख सके, यह आकार में भी छोटा होता है, इसका आकार लगभग 6.7 * 6.7 के करीब होता है ! आकार छोटा होने के कारन इसमें कुछ ही Components उपस्थित होते है !

·         ATX Motherboard

ATX Motherboard का अविष्कार लगभग 1990 में intel के द्वारा बनाया गया था !  ATX Motherboard की Full form – Advanced tecnology extended है ! इस बोर्ड का आकार 12 * 9.6 इंच है, इसमें कई अन्य extra components जोड़े गये है ! ये एक Advanced Tecnology है, जिस कारन इसका उपयोग एप्पल जैसे डिवाइस में भी किया गया है और इसका उपयोग आज भी किया जा रहा है !

·         AT Motherboard

AT Motherboard का आविष्कार 1980 में IBM के द्वारा बनाया गया था ! इसकी full form – advanced teconology है, इस Motherboard में कुछ ही Components मौजूद है जैसे की 2 पॉवर पॉइंट, 6 अन्य कनेक्टर !

 

Motherboard की विशेषताए !

Motherboard की बहुत सारी विशेषताए है परन्तु हम आपको mother board की कुछ खास विसेशताये निम्नलिखित बताने जा रहे है !

  • Motherboard के बिना कोई भी डिवाइस आपस में comunicate नही कर सकता है !
  • Motherboard की मदद से ही कोई भी डिवाइस हमारे दिए हुए कमांड्स को समझता है !
  • Motherboard के अंदर सभी चीजों को पढ़ने व् समझने की शक्ति होती है, अगर हम बात CPU की करे तो CPU भी कोई भी चीज़ समझता या processing करता है तो वो सब Motherboard की ही मदद से करता है !
  • Motherboard की मदद से ही input व् output पोर्ट्स Components जुड़े हुए होते है, जिसकी मादा से हम अन्य डिवाइस को जोड़ सकते है !

में आशा करता हूँ, आप सभी लोगो को motherboard kya hota hai , Motherboard Definition or ye kitne prkar ke hote hai काफी अच्छे से समझ आया होगा ! अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट्स में पूछ सकते है, हमे आपके सभी सवालो का जवाब देने में बहुत ख़ुशी होती है ! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ