Content Writer kya hai and Content Writing Meaning in hindi

आज के समय मे इंटरनेट की वजह से पूरी दुनिया मे एक ऐसी क्रांति आ चुकी है जिसने सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है ! जिस कारण से सभी लोग ऑफलाइन से ऑनलाइन की तरफ जा रहे है क्योंकि इंटरनेट की वजह से सभी काम बहुत आसान हो गए है !


आज के समय मे ऐसा कोई भी इंसान नही है जो इंटरनेट का इस्तेमाल न करता हो ! जिसका फायदा आज कल बड़ी 2 कंपनियां उठा रही है इसलिए वो भी आज कल ऑफलाइन से ऑनलाइन शिफ्ट होती जा रही है, 


जिसके लिए सभी कंपनियों को अपने बिजनेस को प्रोमोट करने के लिए वेबसाइट व वेबसाइट डेवलपर्स व कंटेंट राइटर की आवश्यकता होती है ! यदि आप भी कंटेंट राइटर है तो आप ऑनलाइन अपने लिए बहुत सारा पैसा generate कर सकते हो ओर अपने लिए एक अच्छी इनकम generate कर सकते हो !


आज हम इस पोस्ट में कंटेट राइटर क्या है और आप घर बैठे पैसे कैसे कमाए ! अगर आप ऑनलाइन पार्ट टाइम वर्क करके पैसा कमाना चाहते हैं तो content writing आपके लिए एक काफी अच्छा विकल्प हो सकता है, अगर आपको content writing के बारे में पता नहीं है कि content writing क्या है, इसे कैसे करें और इससे पैसे कैसे कमाएं, तो यह सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।


What is Content Writer in Hindi ( Content Writer kya hai ?) 


कंटेट राइटर वो व्यक्ति होता है, जो किसी भी वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखता है,जब आप किसी के ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कुछ लिखते हैं,या फिर आप कोई किसी के लिए पुस्तक ही क्यों न लिखते हो, तो उसे ही कंटेंट राइटर कहा जाता है। 


content writer kya hai and meaning in hindi



Content Writing Meaning in Hindi :

कंटेंट राइटिंग का मतलब होता है कि आप किसी विषय विषय के बारे में कुछ लिख रहे हैं ! आप कंटेंट राइटिंग के अंतर्गत article writing, blog writing, story writing, biography writing आदि सब करते है ! Content writing को आप घर बैठे कर सकते हैं !


कंटेंट राइटिंग का मतलब सिर्फ इतना नहीं होता है कि आप किसी विषय के ऊपर लिख रहे हैं, इसमें आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होता है कि आप किसी भी टॉपिक पर क्या देख रहे हैं, आपको इसके लिए SEO के बारे में पता होना चाहिए तथा Keyword को किसी आर्टिकल में कैसे इस्तेमाल करना है इसका पता होना चाहिए !


Content Writer कैसे बने ?


अगर आप content writing में जाना चाहते हैं और इसी पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले content writing के बारे में बहुत कुछ सीखना होगा ! कंटेंट राइटिंग के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज क्या है क्या आपको किसी एक भाषा में आपकी अच्छी नॉलेज होनी चाहिए ! अगर आपको इंग्लिश नहीं आती है और हिंदी आती है तो आप हिंदी भाषा में भी कंटेंट राइटिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते है ! 


Content Writing सीखने के लिए आप यूट्यूब की मदद ले सकते हैं इसके अलावा गूगल से ब्लॉग पढ़ सकते हैं ! Content Writing में आपको SEO का knowledge होना जरूरी है ! SEO सिखाने के लिए बहुत सारी अकैडमी है जो आपको SEO व Digital Marketing सिखाती है, आप वहां जाकर SEO Optimization सिख सकते है !


जहा पर आपको आपका SEO Course कम्पलीट होने पर आपको सर्टिफिकेट दिया जाएगा ! यदि आप फ्री में SEO व राइटिंग सीखना चाहते है तो आप youtube या udmay से सीख सकते हैं, क्योंकि अगर आप किसी के लिए भी Content writing करेंगे तो आपको SEO कि जरूरत पड़ेगी !


इसके अलावा आप संपूर्ण कंटेंट राइटिंग का कोर्स भी कर सकते हैं, आपको यूट्यूब पर काफी फ्री में कंटेंट राइटिंग के कोर्स मिल जाएंगे। उदाहरण के लिए आप Wscube Tech का content writing का कोर्स कर सकते हैं, यह कुल 2 घंटे का कोर्स है जिसमें आपको जीरो से लेकर एडवांस लेवल तक कंटेंट राइटिंग के बारे में बताया जाएगा !


आप जब भी Content Writing के अंदर काम करेंगे तो आपको पैसा PPW के हिसाब में मिलेगा, जिसका मतलब होता है कि आपको एक वर्ड का कितना पैसा मिलेगा ! उदाहरण के लिए अगर आप किसी के लिए 0.20 PPW से काम कर रहे हैं तो वह आपको एक वर्ड के 10 पैसे देगा, अगर आपने उसके लिए कुल 1000 शब्द का आर्टिकल लिखा तो आपको वह इसके बदले ₹200 देगा। yadइ आप चाहे तो पूरी जानकरी के लिए निचे दी हुई book को खरीद सकते है ! जिसमे आपको step by step पूरी जानकरी दी जाएगी, जोकि आपको एक Best Content Writer बनने में मदद करेगी !


Read More: Inflation kya hai, Inflation meaning in Hindi?

Read More: What is Motherboard and Definition in Hindi?


Content Writing जॉब कैसे पाए ?

अगर आपने Content writing को सीख लिया है और अब आप इसके लिए जॉब ढूंढ रहे हैं तो आपको आज के समय ऑनलाइन काफी जॉब मिल जाएगी तथा जिसके लिए आप घर बैठे काम कर सकते हैं ! आप नीचे दिए गए इन 3 तरीकों की मदद से Content writing के लिए जॉब प्राप्त कर सकते हैं !


1. Facebook Group:-


अगर आप Content Writing के लिए जो पाना चाहते हैं तो आप फेसबुक ग्रुप में जा सकते हैं ! वहां पर आपको Content writing से रिलेटेड काफी ग्रुप मिल जाएंगे, जिन्हें आप ज्वाइन कर सकते हैं !


उस ग्रुप में जिसको भी Content Writer की जरूरत होती है ! वह समय-समय पर पोस्ट डालता रहता है तो आप वहां पर उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं ! इसके लिए आप अपने कुछ सैंपल तैयार करके रखे, जिसे आप सामने वाले को दिखा सके !


2. Telegram Group :-


Content Writing में जॉब पाने के लिए आप Content writing से रिलेटेड टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं ! उस ग्रुप में जिसको भी कोई कंटेंट राइटर की जरूरत होती है वो ग्रुप में पोस्ट करता तो आप उसे अपनी service देकर अपने लिए अच्छी इनकम बना सकते है ! अगर आप दो से तीन Content writing के टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर लेते हैं ,तो आपको आसानी से राइटिंग का काम मिल जाएगा !


3. Freelancing website :-


Content writing कि जॉब पाने के लिए आप Freelancing website पर जा सकते हैं, वहां पर आपको Content writing से रिलेटेड कभी सारी जॉब देखने को मिल जाएगी जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं !


आज के समय बहुत सारी Freelancing website वेबसाइट उपलब्ध हैं जिन पर जाकर आप Content writing की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं जैसे : Fiverr, Upwork, Freelancer आदि।


यहां पर आप सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि यहां के जितने भी Client से होते हैं वह ज्यादातर United State, United Kingdom और Canada जैसी जगह से होते हैं, जो आपको भारतीय Client की तुलना में काफी ज्यादा पैसा देते हैं।



Read More: Stock Market kya hai and Stock Market meaning in Hindi?


Types of Content Writer in Hindi?

दोस्तों Content Writer अलग अलग प्रकार के होते है। आपको जिस भी कैटेगरी के कंटेंट राइटिंग की जरूरत है, आप उसे चुन सकते हैं, या फिर आपको जिस भी कंटेंट राइटिंग की केटेगरी में इंटरेस्ट है आप उस केटेगरी में कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं।


Types of content writer


  • Blog Writer
  • Story Writer
  • News Writer
  • Copywriter
  • Advertizment Writer
  • eCommerce Writer



Niche of content writing


  • Education
  • Sports
  • News
  • Science And Tech
  • Investment
  • General Topic etc..

हमने क्या सीखा ?


निष्कर्ष : हमने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना कि आप कि कंटेंट राइटिंग क्या होता है ! आप इसे किस तरह से कर सकते हैं वह किस तरह से इसमें आप काम ले सकते है ओर इसकी मदद से आप कुछ पैसे कमा सकते हैं।


में आशा करता हु, आप सभी को अच्छे से समझ आया होगा, की Content Writer kya hai ओर content writer के कितने प्रकार होते है ! यदि अभी भी आपके मन मे कोई सवाल हो तो आप हमें commets में जरूर पूछ सकते है ! हमे आपके सवालो का जवाब देते हुए बहुत खुशी होती है ! 


एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ